IND vs NZ: मोहम्मद शमी ने पंजा जमाकर वो कर दिखाया, जो कोई भारतीय गेंदबाज नहीं कर पाया

IND vs NZ: मोहम्मद शमी ने पंजा जमाकर वो कर दिखाया, जो कोई भारतीय गेंदबाज नहीं कर पाया
मोहम्‍मद शमी ने लिए 5 विकेट

Highlights:

मोहम्‍मद शमी ने लिए 5 विकेट

शमी के नाम खास रिकॉर्ड

मोहम्‍मद शमी (Mohammed Shami) ने इस वर्ल्‍ड कप (World Cup 2023) में अपने पहले ही मुकाबले में वो कर दिखाया, जो आज से पहले कोई भारतीय गेंदबाज नहीं कर पाया. न्‍यूजीलैंड के खिलाफ शमी को इस वर्ल्‍ड कप में अपना पहला मैच खेलने का मौका मिला और इस मैच में उन्‍होंने पंजा खोल दिया. इसी के साथ शमी वनडे वर्ल्‍ड कप में दो बार फाइफर लेने वाले पहले भारतीय  बन गए हैं. शमी ने इसी के साथ जहीर खान का 20 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है. वो वर्ल्‍ड कप में न्‍यूजीलैंड के खिलाफ फाइफर लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. 

 

इसी के साथ वो मिचेल स्‍टार्क, आंद्रे नेल और ब्रेट ली के बाद वर्ल्‍ड कप में कीवी के खिलाफ फाइफर लेने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज बन गए हैं.  न्‍यूजीलैंड के खिलाफ शमी ने शार्दुल ठाकुर को रिप्‍लेस किया था. इसके बाद तो धर्मशाला में शमी की गेंदों ने आग उगली. उनकी कोहराम मचाती गेंदों का शिकार विल यंग, रचिन रवींद्र, डैरेल मिचेल, मिचेल सेंटनर और मैट हेनरी बने. 

 

 

तीन बल्‍लेबाज बोल्‍ड

 

3 बल्‍लेबाजों को तो शमी ने बोल्‍ड कर  दिया. उनकी कमाल की गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया न्‍यूजीलैंड को 273 रन पर ऑलआउट कर दिया. इसी के साथ वर्ल्‍ड कप में शमी के 36 विकेट भी हो गए हैं. उन्‍होंने महज 12 पारियों में ये कमाल किया. शमी ने विकेट के साथ टीम में वापसी  की. वो 9वें ओवर में गेंदबाजी के तिलए और पहली ही गेंद पर उन्‍होंने विल यंग का विकेट ले लिया था. उन्‍होंने इस वर्ल्‍ड कप में अपनी पहली गेंद पर कीवी ओपनर को पवेलियन भेज दिया था. 

 

ये भी पढ़ें- 

28 की उम्र में डेब्यू करने वाले ने भारत के सामने 48 बरस पुराना रिकॉर्ड किया बराबर, 4 साल पहले सोफे पर बैठकर देख रहा था वर्ल्ड कप

World Cup 2023 में सामने आया पाकिस्तानी बैटिंग का झूठा गुरूर, इस मामले में निकले गए-गुज़रे, नेदरलैंड्स-अफगानिस्तान से भी पीछे

IND vs NZ: मोहम्‍मद शमी ने मौका मिलते ही तोड़ दिया कुंबले का सबसे बड़ा वर्ल्‍ड कप रिकॉर्ड, एक बोल्‍ड से कर दिया कमाल