पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बढ़ी मुश्किलें, भारत से मैच में चोटिल हुआ तूफानी गेंदबाज वर्ल्ड कप से होगा बाहर!

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बढ़ी मुश्किलें, भारत से मैच में चोटिल हुआ तूफानी गेंदबाज वर्ल्ड कप से होगा बाहर!

Highlights:

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो सकते हैं.

Naseem Shah Shoulder Injury: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) वर्ल्ड कप 2023 से बाहर हो सकते हैं. उनके कंधे की चोट गंभीर लग रही है. नसीम शाह एशिया कप 2023 में भारत-पाकिस्तान के बीच सुपर-4 मुकाबले में चोटिल हुए थे. 49वें ओवर की दो गेंद फेंकने के बाद वे बाहर चले गए थे जिससे उनके 10 ओवर भी पूरे नहीं हो सके थे. बाद में वे एशिया कप से बाहर हो गए थे. इससे पहले नसीम बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए कंधे के बल गिरे थे. तब वे काफी देर तक मैदान से बाहर रहे थे. अब उनके स्कैन की रिपोर्ट सामने आई है जिसमें मामला गंभीर है. नसीम शाह न केवल वर्ल्ड कप बल्कि साल के बाकी के महीनों में भी क्रिकेट खेलने से दूर हो सकते हैं.

 

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, नसीम के स्कैन में कंधे की चोट काफी चिंताजनक है. दुबई से जो टेस्ट रिपोर्ट आई हैं उनके मुताबिक यह युवा इस साल अब शायद ही खेल सके. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने दूसरे डॉक्टर से सलाह लेने की सोच रहा है. 20 साल के इस तेज गेंदबाज के वर्ल्ड कप के बाद साल के आखिर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज और अगले साल पाकिस्तान सुपर लीग से भी बाहर बैठ सकते हैं. समझा जाता है कि उन्हें दाएं कंधे के पास चोट लगी है.

 

चोटों से परेशान रहे हैं नसीम

 

माना जाता है कि आने वाले दिनों में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इस बारे में आधिकारिक फैसला लेगा. तब तक नसीम की चोट को लेकर दूसरा ओपिनियन भी सामने आ जाएगा. नसीम अभी तक के अपने करियर में चोटों से बुरी तरह प्रभावित रहे हैं. इंटरनेशनल करियर के एक साल के अंदर पीठ की चोट के चलते वे 14 महीनों तक खेल से दूर रहे. फिर कंधे में चोट लगी. नसीम ने अभी तक 14 वनडे मुकाबले खेले हैं और इनमें 32 विकेट चटकाए हैं.

 

नसीम बाहर गए तो पाकिस्तान का तगड़ा नुकसान

 

नसीम शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ के साथ मिलकर पाकिस्तानी तेज गेंदबाजी को पूरा करते हैं. अगर वे बाहर होते हैं तो यह बाबर आजम की टीम के लिए बहुत बड़ा झटका होगा. बाबर ने नसीम की चोट को लेकर पिछले दिनों कहा था कि यह तेज गेंदबाज वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों से दूर रह सकता है. लेकिन ताजा घटनाक्रम कप्तान के लिए मुश्किलें खड़ी कर देगा. नसीम पिछले एक साल में वनडे क्रिकेट में तेजी से पहचान बनाने में कामयाब रहे हैं. उनकी हालिया फॉर्म भी जोरदार रही है.

नसीम की जगह भरने के लिए जमान खान, शाहनवाज दहानी के नाम सबसे आगे हैं. जमान ने एशिया कप में नसीम की जगह भरी थी. 
 

ये भी पढ़ें

जो है मैच विनर उसे तो टीम इंडिया हाथ से निकलने दे रही है, वर्ल्‍ड कप कैसे जीतेगी?

एक दिन, 14665 की दूरी, 3 देश और 5 खिलाड़ी चोटिल, वर्ल्ड कप 2023 से पहले क्रिकेटर्स को भारी पड़ रहा खेलना