आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 में न्यूजीलैंड के स्टार पेसर ट्रेंट बोल्ट ने ऐसा कैच लिया जिसे अब कैच ऑफ द टूर्नामेंट कहा जा रहा है. न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स के बीच राजीव गांधी स्टेडियम में मुकाबला खेला गया. इसी दौरान अपनी फील्डिंग में बोल्ट ने बाउंड्री लाइन पर धांसू कैच लिया और सभी इस कैच को देखकर हैरान हो गए. बोल्ट ने 17वें ओवर में नीदरलैंड्स के बल्लेबाज बाल डी लीड को 18 रन पर पवेलियन भेज दिया. लीड बेहतरीन फॉर्म में थे और रचिन रवींद्र की गेंद पर बाउंड्री पार करने में चक्कर में वो पवेलियन चले गए.
बोल्ट का कैच वायरल
ट्रेंट बोल्ट का कैच अब काफी ज्यादा वायरल हो रहा है. कैच लेने के दौरान न्यूजीलैंड का पेसर बिल्कुल नहीं घबराया और दिमाग लगाकर पहले गेंद को अपने हाथों में लिया. फिर खुद का कंट्रोल बनाने के लिए कैच को हवा में उछाल बाउंड्री लाइन के बाहर गए और फिर अंदर आकर कैच लपक लिया. अगर बोल्ट अपना सही बैलेंस न बना पाते तो ये कैच नहीं हो पाता.
2019 वर्ल्ड कप फाइनल का बदला?
इस कैच की तुलना 2019 वर्ल्ड कप फाइनल से भी की जा रही है. उस दौरान बोल्ट ने बड़ी गलती की थी. बेन स्टोक्स का एक शॉट सीधे बोल्ट के हाथों में आ रहा था जिससे लग रहा था कि न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड चैंपियंस बन जाएगी. लेकिन बोल्ट का उस कैच को लेने के चक्कर में बाउंड्री लाइन पर पैर चला गया. इंग्लैंड को इस तरह 6 रन मिल गए और बेन स्टोक्स को जीवनदान. इस तरह ये बल्लेबाज अंत में अपनी टीम को जीत दिला गया और न्यूजीलैंड हार गई.
न्यूजीलैंड और नीदरलैंड्स मुकाबले की बात करें तो न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और 7 विकेट के नुकसान पर 322 रन ठोके. इसके जवाब में नीदरलैंड्स की पूरी टीम 223 रन पर सिमट गई. न्यूजीलैंड ने 99 रन से लगातार दूसरा मैच जीत लिया. न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने तो कमाल दिखाया ही लेकिन जीत के हीरो मिचेल सैंटनर रहे. सैंटनर ने 5 विकेट लेकर पूरा खेल पलट दिया.
ये भी पढ़ें
पाकिस्तानी टीम से मिलने गए हेडन को सुरक्षाकर्मी ने रोका तो सीढ़ियों पर बैठना पड़ा, शादाब ने पूछा- अहमदाबाद में क्या हो रहा
वर्ल्ड कप के बीच पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास को विवादित बयानों के चलते भारत से निकाला गया? सामने आया यह सच