IND vs AFG: शुभमन गिल के बिना टीम इंडिया, अश्विन होंगे ड्रॉप या अय्यर को आखिरी मौका? ऐसी होगी भारत की संभावित प्लेइंग 11

IND vs AFG: शुभमन गिल के बिना टीम इंडिया, अश्विन होंगे ड्रॉप या अय्यर को आखिरी मौका? ऐसी होगी भारत की संभावित प्लेइंग 11
टीम इंडिया की अफगानिस्तान से टक्कर

Story Highlights:

भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाना हैदिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगी दोनों टीमों की टक्करभारतीय टीम में हो सकते हैं बदलाव

भारतीय क्रिकेट टीम 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अपना दूसरा मुकाबला खेलने के लिए तैयार है. मेन इन ब्लू ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल कर इस मैच में उतर रही है. विराट कोहली के 85 और केएल राहुल के 97 रन की बदौलत भारत ने रन चेज में कमाल कर दिया था और 6 विकेट से जीत दर्ज की थी. भारत की टीम ने एक समय 2 रन के स्कोर पर टॉप 3 बल्लेबाजों का विकेट गंवा दिया था. इसके बाद राहुल और विराट के बीच 165 रन की साझेदारी हुई.

इशान किशन और अय्यर को फिर मिलेगा मौका


शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में इशान किशन को खिलाया गया था लेकिन ये बल्लेबाज फेल रहा था. गिल को डेंगू हुआ था. गिल अस्पताल से छूट चुके हैं लेकिन वो ये और पाकिस्तान के खिलाफ मैच मिस कर सकते हैं. भारत ने इस मैच में आर अश्विन को भी मौका दिया था लेकिन दिल्ली में टीम को ये सोचना होगा कि वो तीन स्पिनर्स के साथ जाएंगे या नहीं. रोहित मोहम्मद शमी और ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को भी टीम में ला सकते हैं.

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
 

 

केएल राहुल नंबर 5 पर ही बल्लेबाजी करेंगे और इसके बाद हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा आएंगे. अश्विन ने चेन्नई में अच्छा किया था लेकिन दिल्ली मैच के लिए शार्दुल ठाकुर को जगह मिल सकती है. इस मैदान पर आखिरी मैच साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेला गया था और 700 से ज्यादा रन बने थे. कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज स्पेशलिस्ट गेंदबाज हो सकते हैं.

 

भारत की संभावित प्लेइंग 11:

 

रोहित शर्मा, इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह

 

ये भी पढ़ें

मोहम्मद रिजवान क्रैंप्स से गिरने की कर रहे थे नौटंकी! कमेंटेटर बोले- कोई इसे फिल्मों में ले लो, पठान ने भी जताई हैरानी

IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ टक्कर से पहले विराट, राहुल, हार्दिक, कुलदीप प्रैक्टिस को नहीं आए, रोहित को लगी गेंद