IND vs ENG: भारत के खिलाफ मैच के लिए इंग्लैंड की टीम में आया सवा 6 फीट का तूफानी बॉलर, साउथ अफ्रीका में जन्मा, पिता जिम्बाब्वे के गेंदबाज

IND vs ENG: भारत के खिलाफ मैच के लिए इंग्लैंड की टीम में आया सवा 6 फीट का तूफानी बॉलर, साउथ अफ्रीका में जन्मा, पिता जिम्बाब्वे के गेंदबाज
ब्रायडन कार्स ने किया टॉपली को रिप्लेस

Highlights:

इंग्लैंड की टीम टूर्नामेंट में लगातार तीन मैच गंवा चुकी हैडिफेंडिंग चैंपियन सेमीफाइनल रेस से बाहर होने की कगार पर हैरीस टॉपली चोटिल हैं और उनकी जगह ब्रायडन कार्स की एंट्री हुई है

इंग्लैंड की टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खराब फॉर्म से जूझ रही है. टीम को 4 मुकाबलों में 3 में हार मिली है और पाइंट्स टेबल में टीम 9वें पायदान पर है. पिछले मैच में टीम के स्टार तेज गेंदबाज रीस टॉपली चोटिल हो गए थे और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में उनकी अंगुली टूट गई थी. ऐसे में टॉपली टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं. और इंग्लैंड की टीम में अब उनको ब्रायडन कार्स ने रिप्लेस किया है. 

 

साउथ अफ्रीका में पैदा हुए हैं कार्स

 

बता दें कि कार्स जल्द ही बैंगलोर पहुंचेंगे. इंग्लैंड को गुरुवार को श्रीलंका के खिलाफ मुकाबला खेलना है. हालांकि कार्स सेलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे.उन्होंने 4 हफ्ते पहले कोई मैच खेला था. कार्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 वनडे मैचों में हिस्सा लिया था और आयरलैंड के खिलाफ भी उन्होंने मैच खेला था. कार्स 28 साल के हैं और उनका जन्म साउथ अफ्रीका में हुआ था. लेकिन उनके पास यूके का पासपोर्ट है और वो डरहम और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए डोमेस्टिक क्रिकेट खेलते हैं. कार्स एक ताकतवर गेंदबाज हैं जो निचले क्रम में बल्लेबाजी भी करते हैं. साल 2021 में उन्होंने डेब्यू किया था. 

 

कार्स ने इंग्लैंड के लिए 12 वनडे खेले हैं और उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ जुलाई में 5 विकेट हॉल लेकर कमाल कर दिया था. वहीं नीदरलैंड्स और न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था. वह जिम्बाब्वे के क्रिकेटर जेम्स अलेक्जेंडर कार्स के बेटे हैं, जो इंग्लैंड में नॉर्थम्पटनशायर के लिए खेलते थे. कार्स ने 30 अगस्त 2023 को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना टी20 डेब्यू किया था. उन्हें घायल जोश टंग के रिप्लेसमेंट के रूप में बुलाया गया था और इस गेंदबाज ने 3 विकेट लिए थे.

 

कार्स को लेकर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने कहा कि, वो आपके लिए रन बना सकते हैं और मैदान पर उनके पास विकेट लेने की ताकत है. वो कुछ हद तक बेन स्टोक्स जैसा काम करते हैं. बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद इंग्लैंड की टीम बैंगलोर के लिए रवाना हो चुकी है. टीम को इस मैच को हर हाल में जीतना होगा.अगर टीम ये मुकाबला गंवाती है तो इंग्लैंड के लिए सेमीफाइनल में पहुंचना बेहद मुश्किल हो जाएगा. 


ये भी पढ़ें :- 

'घटिया है धर्मशाला स्टेडियम की आउटफील्ड, कैच छूट जाए तो परेशान मत होना', रोहित शर्मा ने LIVE मैच में किससे कही ये बात

IND vs NZ: मोहम्मद शमी ने प्लेइंग XI में न खिलाए जाने पर दिया बड़ा बयान, कहा-ये सभी टीम के साथी हैं लेकिन...