वनडे वर्ल्ड कप 2023 की जब शुरुआत हुई थी तब फैंस इस बात से बेहद निराश थे कि टूर्नामेंट से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन नहीं हुआ. इस दौरान कई कारण भी सामने आए जिसमें सबसे अहम कारण था कि दिन में ओपनिंग सेरेमनी नहीं हो सकती क्योंकि रात में लाइट शो का अलग मजा है. वहीं हर ओपनिंग सेरेमनी का रंग रात में ही खिलता है. इसके अलावा दिन में आप फायरवर्क भी नहीं कर सकते. ऐसे में फैंस के लिए ही अब बीसीसीआई एक स्पेशल प्लान कर रहा है. भारतीय बोर्ड ने 14 अक्टूबर को भारत- पाकिस्तान मुकाबले के दिन ही ओपनिंग सेरेमनी आयोजन करने की योजना बनाई है.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी ओपनिंग सेरेमनी
रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फैंस के लिए एक स्पेशल तरह का प्रोग्राम रखा जा सकता है. इसमें लाइट शो के साथ डांस परफॉर्मेंस और मशहूर गायक अरिजीत सिंह का भी लाइव परफॉर्मेंस होगा. इसके अलावा भारत- पाक मुकाबले के लिए स्पेशल तौर पर स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर, रजनीकांत और अमिताभ बच्चन भी शामिल रहेंगे. इन सभी को खास तौर पर इस मैच का मेहमान बनाया गया है.
बता दें कि, भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को होने वाले हाई वोल्टेज मुकाबले में गुजरात पुलिस, एनएसजी, आरएएफ और होम गार्ड्स सहित विभिन्न एजेंसियों के 11,000 से ज्यादा कर्मियों को नरेंद्र मोदी स्टेडियम और अहमदाबाद में तैनात किया जाएगा.
भारत- पाक मैच है स्पेशल
बता दें कि हर फैन को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले का इंतजार है. पाकिस्तान ने टूर्नामेंट में लगातार दो जीत हासिल कर ली है. पाकिस्तान ने पहले नीदरलैंड्स को हराया और इसके बाद श्रीलंका को सफल रन चेज में मात दी. वहीं भारत ने पहले ऑस्ट्रेलिया को हराया और अब टीम की टक्कर अफगानिस्तान के साथ होगी. भारतीय टीम शानदार फॉर्म में नजर आ रही है जबकि पाकिस्तान टीम की गेंदबाजी की पोल खुल चुकी है. भारत एशिया कप जीतकर आ रहा है जबकि पाकिस्तान की टीम को एशिया कप में करारी हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में अब ये देखना होगा कि लाखों फैंस के सामने कौन किसपर भारी पड़ता है.
ये भी पढ़ें