PAK vs SL: शफीक-रिजवान के शतकों के बूते पाकिस्तान का रिकॉर्डतोड़ चेज़, श्रीलंकाई बॉलिंग का बनाया मजाक, हासिल किया वर्ल्ड कप का सर्वोच्च लक्ष्य

PAK vs SL: शफीक-रिजवान के शतकों के बूते पाकिस्तान का रिकॉर्डतोड़ चेज़, श्रीलंकाई बॉलिंग का बनाया मजाक, हासिल किया वर्ल्ड कप का सर्वोच्च लक्ष्य
पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्ला शफीक ने शतक लगाए.

Highlights:

पाकिस्तान से पहले वर्ल्ड कप में सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करने का रिकॉर्ड आयरलैंड के नाम था.इस जीत के साथ पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप में कभी नहीं हारने का रिकॉर्ड बरकरार रहा.

पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 के आठवें मुकाबले में श्रीलंका पर रिकॉर्डतोड़ जीत दर्ज की. उसने 345 रन के लक्ष्य को चार विकेट खोकर हासिल किया और छह विकेट से जीत दर्ज की. इससे पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया. मोहम्मद रिजवान और अब्दुल्ला शफीक के शतकों के दम पर उसने इतिहास रचा. शफीक ने 103 गेंद में 10 चौकों व तीन छक्कों से 113 तो रिजवान ने नाबाद 131 रन की पारी खेली. उनकी पारी में आठ चौके व चार छक्के शामिल रहे. पाकिस्तान ने 10 गेंद बाकी रहते ही जीत दर्ज कर ली. यह उसकी लगातार दूसरी जीत रही जबकि श्रीलंका को लगातार दूसरे मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा.

 

इससे पहले कुसल मेंडिस और सदीरा समरविक्रमा के शतकों से श्रीलंका ने नौ विकेट पर 344 रन का स्कोर बनाया. मेंडिस ने 77 गेंद में 122 रन की पारी खेली जो विश्व कप के इतिहास में श्रीलंका की ओर से सबसे तेज शतक है. समरविक्रमा ने अपने पहले वनडे शतक के दौरान 89 गेंद में 108 रन की पारी खेलकर श्रीलंका को विश्व कप में उसके सर्वोच्च स्कोर तक पहुंचाया. मेंडिस ने 14 चौके और छह छक्के मारे. पाकिस्तान की ओर से हसन अली (71 रन पर चार विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे जबकि हारिस रउफ ने 64 रन देकर दो विकेट चटकाए. शाहीन शाह अफरीदी (66 रन पर एक विकेट) और शादाब खान (55 रन पर एक विकेट) को एक-एक विकेट मिला लेकिन वे महंगे साबित हुए.

 

पाकिस्तान ने तोड़ा आयरलैंड का रिकॉर्ड

 

पाकिस्तान से पहले वर्ल्ड कप में सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करने का रिकॉर्ड आयरलैंड के नाम था. उसने 2011 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 329 का टार्गेट हासिल किया था. पाकिस्तान श्रीलंका मैच में समरविक्रमा, शफीक ने वनडे करियर के पहले शतक बनाए. इनमें शफीक ने वर्ल्ड कप डेब्यू में ही शतक ठोक दिया. इस वर्ल्ड कप में अभी तक आठ मैच हुए हैं और 10 शतक लग चुके हैं. इस जीत के साथ पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्ड कप में कभी नहीं हारने का रिकॉर्ड बरकरार रहा. यह पाकिस्तान की श्रीलंका पर वर्ल्ड कप में आठवीं जीत है.

 

 

पाकिस्तान को इमाम-बाबर ने किया निराश


लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान का आगाज खराब रहा. इमाम उल हक और कप्तान बाबर आजम सस्ते में लौट गए. इमाम 12 रन बनाने के बाद दिलशान मदुशंका की गेंद पर कुसल परेरा को कैच दे बैठे तो बाबर 10 रन बनाकर विकेट के पीछे समरविक्रमा को कैच दे बैठे. 32 रन पर दो विकेट गंवाकर पाकिस्तान मुश्किल में लग रहा था. लेकिन क्रीज पर साथ आए शफीक और रिजवान ने बाजी पलट दी. इन दोनों ने शुरू में कोई जोखिम नहीं लिया और आराम-आराम से रन बनाए. इससे रनगति बढ़ती गई मगर इन दोनों ने दबाव नहीं लिया. पहली बार वर्ल्ड कप खेल रहे शफीक ने मैच्योरिटी दिखाई और आंखें जमने के बाद रन जुटाना शुरू किया.

 

 

शफीक ने वर्ल्ड कप डेब्यू में जमाया शतक


पाकिस्तान के 100 रन 19वें ओवर में पूरे हो गए. कुछ देर बाद ही शफीक ने 58 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद पाकिस्तान के रन तेजी से आने लगे. 27 ओवर में 150 का आंकड़ा छुआ तो रिजवान ने भी 58 गेंद में 50 रन पूरे किए. शफीक ने अर्धशतक के बाद तेजी से रन जुटाए और 97 गेंद में अपना पहला वर्ल्ड कप शतक पूरा किया. वह पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बने जिन्होंने वर्ल्ड कप डेब्यू में ही सैकड़ा जमाया है. उनकी पारी का अंत पथिराना की गेंद पर दुशन हेमंता ने जबरदस्त डाइव पर कैच लेकर किया. यह विकेट 213 के स्कोर पर गिरा.

 

शफीक के जाने के बाद भी रिजवान डटे रहे. उन्होंने क्रैंप्स से जूझते हुए अपना तीसरा वनडे शतक पूरा किया जो 97 गेंद में बना. उन्हें कई बार दवा और फिजियो का सहारा लेना पड़ा. लेकिन वे डटे रहे. 43वें ओवर में श्रीलंका के पास विकेट लेने के दो मौके आए. महीष तीक्षणा की गेंदों पर पहले धनंजय डिसिल्वा गेंद तक पहुंच नहीं पाए. फिर हेमंता ने एक आसान से मौके को टपका दिया. इससे श्रीलंका के हाथ से वापसी का मौका जाता रहा. सऊद शकील 31 रन बनाने के बाद तीक्षणा का ही शिकार बने.

 

श्रीलंकाई पारी में मेंडिस-सदीरा रहे हीरो


टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरे श्रीलंका ने दूसरे ओवर में ही कुसल परेरा (0) का विकेट गंवा दिया. वे हसन की गेंद पर विकेटकीपर रिजवान को कैच थमा बैठे. इसके बाद निसंका और मेंडिस ने पारी को संभाला. इन दोनों के बीच 102 रन की पार्टनरशिप हुई. तेज गेंदबाज शाहीन लाइन और लेंथ को लेकर जूझते दिखते जिसका निसांका और मेंडिस ने फायदा उठाया. निसंका अच्छी लय में नजर आए और उन्होंने अपनी 61 गेंद की पारी के दौरान सात चौके और एक छक्का लगाया. वह अर्धशतक पूरा करने के बाद शादाब की गेंद पर पॉइंट पर अब्दुल्ला शफीक को कैच दे बैठे. इससे मेंडिस के साथ उनकी दूसरे विकेट की 102 रन की साझेदारी का अंत हुआ.

 

 

मेंडिस ने श्रीलंका के लिए ठोका सबसे तेज वर्ल्ड कप शतक


मेंडिस ने आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी. उन्होंने शाहीन के एक ओवर में चार चौके भी मारे. फिर हसन की गेंद पर डीप मिड विकेट के ऊपर से छक्का लगाकर शतक पूरा किया. यह सैकड़ा 65 गेंद में आया जो श्रीलंका के लिए वर्ल्ड कप में सबसे तेज रहा. श्रीलंका ने 28वें ओवर में 200 रन पूरे कर लिए. अगले ओवर में मेंडिस ने हसन पर लगातार दो छक्के मारे लेकिन अगली गेंद पर बाउंड्री पर इमाम उल हक को कैच दे बैठे. इमाम ने इससे पहले 19 रन के स्कोर पर उन्हें जीवनदान दिया था. मेंडिस के आउट होने के बाद समरविक्रमा ने जिम्मेदारी संभाली और रन गति को बना रखा. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और दो छक्के मारे.

 

आखिरी 20 ओवर्स में श्रीलंका पर लगी लगाम


आखिरी 20 ओवर्स में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने रनरेट को काबू में किया. 30 ओवर के बाद श्रीलंका का स्कोर तीन विकेट पर 229 रन था. इसके बाद उसने छह विकेट गंवाए और 115 रन ही जुटाए जबकि एक समय वह बड़े आराम तक 400 के आसपास पहुंचता हुआ लग रहा था. आखिरी 10 ओवर में श्रीलंका के स्कोर में 50 रन जुड़े. समरविक्रमा तेजी से बैटिंग कर रहे थे मगर शतक के करीब वह धीमे पड़ गए. इसका नुकसान श्रीलंका के स्कोर पड़ा. निचले क्रम में चरिथ असलंका (1), धनंजय डिसिल्वा (25) और कप्तान दसुन शनाका (12) बड़े रन जुटाने में नाकाम रहे. 

 

ये भी पढ़ें

IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ टक्कर से पहले विराट, राहुल, हार्दिक, कुलदीप प्रैक्टिस को नहीं आए, रोहित को लगी गेंद

World Cup 2023 के पहले 6 दिनों में 6 बड़े विवाद, आउटफील्ड, टिकट और वीजा के मामले शामिल
PAK vs SL: जिसे पाकिस्तान ने डेब्यू में जीरो पर निपटाया उसने वर्ल्ड कप में बदला लिया, शाहीन-हारिस की कुटाई कर फोड़ा शतक, रचा इतिहास