पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में धीमी ओवरगति के चलते सजा मिली है. बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम इस मुकाबले के दौरान तय ओवर रेट से चार ओवर पीछे थी. पाकिस्तानी टीम के सभी खिलाड़ियों की 20 फीसदी मैच फीस काटी गई है. आईसीसी नियमों के अनुसार हरेक ओवर के हिसाब से पांच फीसदी मैच फीस काटी जाती है. पाकिस्तानी टीम चार ओवर पीछे थी इसलिए 20 फीसदी मैच फीस काटी गई है. मैदानी अंपायर एलेक्स व्हार्फ, पॉल राइफल और थर्ड अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ ने इस मामले में कार्रवाई की. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने गलती मान ली. पाकिस्तान को इस मैच में एक विकेट से हार मिली थी.
धीमी ओवर गति के नए नियमों में अब मैच फीस कटने के साथ ही दोषी टीम को मैच के दौरान भी सजा मिलती है. इसके तहत तय समय से पीछे होने पर आखिरी ओवर्स में 30 गज से बाहर रहने वाले पांच फील्डर्स की संख्या को कम कर दिया जाता है. फिर पांच के बजाए चार फील्डर ही बाहर रखे जा सकते हैं.
पाकिस्तान की वर्ल्ड कप में हालत पतली
पाकिस्तान के लिए अभी तक वर्ल्ड कप 2023 का अभियान निराशा भरा रहा है. उसे छह में से दो ही मुकाबलों में जीत मिली है. उसने नेदरलैंड्स और श्रीलंका को मात दी है जबकि भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और साउथ अप्रीका से शिकस्त मिली है. 1992 में वर्ल्ड कप जीतने वाले पाकिस्तान को सेमीफाइनल में जाने के लिए अपने बाकी बचे तीनों मैच जीतने होंगे. इनमें उसका सामना बांग्लादेश, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के साथ है.
पाकिस्तान-साउथ अफ्रीका मैच में क्या हुआ
चेन्नई में खेले गए मुकाबले में एडन मार्करम की जिम्मेदारी से भरी पारी और केशव महाराज की अगुवाई में पुछल्ले बल्लेबाजों के योगदान से दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान पर एक विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी. पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में 270 रन पर आउट हो गई. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 47.2 ओवर में 9 विकेट पर 271 रन बना कर जीत दर्ज की. दक्षिण अफ्रीका के इस जीत से छह मैच में 10 अंक हो गए हैं और वह भारत की जगह अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गया.
ये भी पढ़ें
IND vs ENG : हार्दिक पंड्या की जगह इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की Playing XI में किसे मिलेगा मौका? केएल राहुल ने बताया बड़ा नाम
शादाब खान ने चोट लगने का नाटक किया? पाकिस्तान के दो दिग्गजों ने लाइव टीवी पर कोसा, कहा- 24 करोड़ अवाम की भावनाओं से खेल रहे
AUS vs NZ: 32 छक्के, 65 चौके, 771 रन, हिमालय के पहाड़ों में आई रनों की बाढ़ और बह गए रिकॉर्ड्स