भारत में पांच अक्टूबर से जहां वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का आगाज होना है. वहीं 29 सितंबर से वर्ल्ड कप के अभ्यास मैच खेले जाने हैं. जिसके लिए भारत आने वाली सभी टीमों के वीजा को मंजूरी मिल चुकी है और कई टीमों ने भारत आना शुरू कर दिया है. लेकिन बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team Visa) के वीजा को अभी तक भारत से मंजूरी नहीं मिली है. जिससे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दुबई जाकर खिलाड़ियों के साथ कैंप लगाने और वर्ल्ड कप के लिए टीम को एकजुट करने का प्लान रद्द हो गया है.
पाकिस्तान का ये प्लान हुआ रद्द
दरअसल, ईएसपीएनक्रिकइन्फों में छपी खबर के अनुसार पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट का प्लान था कि उनके सभी खिलाड़ी प्री-वर्ल्ड कप कैंप के लिए दुबई जाएंगे. जहां से भारत के हैदराबाद की फ्लाइट पकड़ेंगे. इसके लिए बाबर आजम की टीम के सभी खिलाड़ी यूएई जाने और फिर वहां कुछ दिन बिताकर भारत आने वाले थे. लेकिन अब इस प्लान पर पानी फिर गया है. जिसके पीछे की वजह अभी तक पाकिस्तान टीम के भारत आने के वीजा को हर झंडी नहीं मिलना है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एक सप्ताह पहले ही वीजा के लिए आवेदन कर दिया गया था मगर अभी तक अप्रूव नहीं हुआ है.
इस दिन दुबई के लिए भरेगी उड़ान
अब वीजा अप्रूवल जल्दी नहीं मिलने के चलते पाकिस्तान की टीम लाहौर में ही रहकर आगामी बुधवार यानि 27 सितंबर को दुबई के उड़ान भरेगी. जहां से फिर 29 सितंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले अभ्यास मैच के लिए फ़ौरन भारत के हैदराबाद आ जाएगी. पाकिस्तानी मैनेजमेंट का मानना है कि समय सीमा के अंदर टीम को वीजा मिल जाएगा.
ये भी पढ़ें :-