पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (Pakistan vs South Africa) की टीम वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के 26वें मुकाबले में आमने-सामने है. साउथ अफ्रीका की टीम सेमीफाइनल में पहुंचने के काफी करीब है. वहीं बाबर आजम (Babar Azam) की टीम को अपनी चुनौती को बनाए रखने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है. पाकिस्तान की बात करें तो उसने अपने लगातार 3 मैच गंवा दिए है. उसे नेदरलैंड्स और श्रीलंका के खिलाफ ही जीत मिली है, मगर इसके बाद भारत, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के हाथों मैच गंवा दिए. बाबर की टीम हार की हैट्रिक लगा चुकी है. पाकिस्तान के लिए ये करो या मरो वाला है और इस मुकाबले में उसने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया. टॉस पाकिस्तान के पक्ष में रहा.\
WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
इस अहम मुकाबले में पाकिस्तान को एक बार फिर अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने पर मजबूर होना पड़ा. हसन अली और उसामा मीर बाहर हो गए हैं. बाबर ने टॉस के बाद बताया कि हसन अली बीमार हैं और उनकी जगह वसीम जूनियर टीम में आए हैं. वहीं नवाज ने उसामा की जगह ली है. पाकिस्तानी कप्तान ने कहा कि उनके लिए अब हर मैच काफी अहम है और वो उनका ध्यान उसी पर है. टीम को हर डिपार्टमेंट को इम्प्रूव करने की जरूरत है, खासकर फील्डिंग.
साउथ अफ्रीका में 3 बदलाव
वहीं साउथ अफ्रीका ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 3 बदलाव किए हैं. रीजा हेंडरिक्स, कगिसो रबाडा और लिजाड हो गए हैं. टेंबा बावुमा की वापसी हुई है और तबीयत खराब होने के कारण पिछला मैच नहीं खेल पाए थे. उनके अलावा तबरेज शम्सी और एंगिड़ी को भी मौका दिया गया है.
पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन: अब्दुला शफीक, इमाम उल हक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, साउद शकील, शादाब खान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ
साउथ अफ्रीका प्लेइंग इलेवन: क्विटंन डि कॉक, टेंबा बावुमा, रासी वान, एडेन मार्करम, हेनरिक मार्करम, डेविड मिलर, मार्को जानेसन, गेराल्ड कोएटजी, केशन महाराज, तबरेज शम्सी, लुंगी एंगिडी