एमएस धोनी (MS Dhoni) क्रिकेट से दूर इस समय अपने बिजनेस में बिजी हैं. वो क्रिकेट के मैदान पर अब अगले साल आईपीएल में ही नजर आएंगे. वो लगभग पूरी तरह से फिट हो गए हैं. दरअसल इस आईपीएल में वो घुटने की चोट से काफी परेशान नजर आए थे. आईपीएल खत्म होते ही उनके घुटने की सर्जरी हुई थी. अब वो एक बार फिर आईपीएल के लिए तैयार हैं.
उन्होंने एक इंटरेक्शन में इसकी तरफ इशारा भी कर दिया हे कि वो आईपीएल 2024 खेलते नजर आएंगे. इस इंटरेक्शन में धोनी ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के फैसले पर भी बात की. उनका कहना है कि जब 2019 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में वो रन आउट हुए थे, उन्होंने तभी संन्यास का फैसला ले लिया था. हालांकि ऐलान उन्होंने एक साल बाद किया.