आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में पाकिस्तान को हराने के बाद अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली टीम इंडिया बांग्लादेश का सामना करना को तैयार है. भारत और बांग्लादेश के बीच ये मुकाबला 19 अक्टूबर को पुणे में खेला जाना है. इसके लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी जमकर तैयारी कर रहे हैं. बांग्लादेश के सामने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अभी तक पिछले तीन मैचों से बेंच पर बैठे मोहम्मद शमी को भी मौका दे सकते हैं. हालांकि इसी बीच पाकिस्तान की हार से अभी तक एक पाकिस्तानी हसीना यानि एक्ट्रेस उबर नहीं सकी है. उसने अब सोशल मीडिया पर टीम इंडिया को हराने के लिए बांग्लादेश के सामने एक बड़ी शर्त रख डाली है.
WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
जीत का चौका लगाने उतरेगी टीम इंडिया ?
वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के अभियान में अभी तक ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और पाकिस्तान को मात देकर जीत की हैट्रिक जमा चुकी है. जिसके बाद अब रोहित की टीम बांग्लादेश को हराकर जीत का चौका लगाना चाहेगी.
ये भी पढ़ें :-