भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 फाइनल कड़ी सुरक्षा के बीच अहमदाबाद में खेला जा रहा. इसके बाद भी एक दर्शक तमाम सुरक्षा को धत्ता बताते हुए मैदान के अंदर दाखिल हो गया. वह भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के पास पहुंच गया. यह घटना भारतीय बैटिंग के दौरान 14वें ओवर में हुई. तब एडम जैंपा बॉलिंग करा रहे थे. मैदान में घुसने वाले शख्स ने फिलिस्तीन के झंडे का मास्क पहना हुआ था. साथ ही टी शर्ट पर लिखा हुआ था, फिलिस्तीन पर बमबारी बंद करिए. उसके हाथ में रेनबो फ्लैग था. रेनबो फ्लैग एलजीबीटीक्यू कम्युनिटी के सपोर्ट को दर्शाता है. इससे पहले जब भारत और ऑस्ट्रेलिया इस वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच खेले थे तब भी मैदान में किसी शख्स के घुसने की घटना देखने को मिली थी. तब एक ब्रिटिश यूट्यूबर जार्वो मैदान में आ गया था.
वर्ल्ड कप फाइनल के दौरान मैदान में घुसा शख्स सीधे कोहली के पास पहुंचा. उसने भारतीय क्रिकेटर के कंधे पर हाथ रख दिए और उन्हें गले लगाने की कोशिश की. इस दौरान सुरक्षाकर्मी भी पहुंच गए. लेकिन तब तक घुसपैठिए ने अपना संदेश दे दिया. देखने में मैदान में घुसने वाला शख्स लग रहा था. उसे पकड़ने को आए सुरक्षाकर्मियों में एक क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का अधिकारी भी था. इससे पहले कोलकाता में हुए एक मुकाबले के दौरान भी कुछ दर्शकों के फिलिस्तीनी झंडा दिखाए जाने की खबरें सामने आई थीं.
क्या है इजराइल-फिलिस्तीन का मामला
इजराइल और हमास के बीच महीनेभर से ज्यादा समय से संघर्ष चल रहा है. 7 अक्टूबर को हमास ने इजराइल पर हमला किया था. इसमें 1200 के करीब लोग मारे गए थे. इनके अलावा 200 से ज्यादा फौजियों, नागरिकों, बच्चों और महिलाओं को बंधक बना लिया गया. इन्हें गजा ले जाया गया था. इसके जवाब में इजराइल ने गजा में बमबारी की. इसमें 11 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनी लोग मारे जा चुके हैं. गजा का बड़ा हिस्सा इसमें तबाह हो चुका है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस संघर्ष को रोकने की कोशिशें हो रही हैं.
ये भी पढ़ें
World Cup Final के लिए सचिन तेंदुलकर ने कोहली को दी अपनी खास जर्सी, साथ भिजवाया स्पेशल मैसेज
IND vs AUS: टॉस के वक्त पैट कमिंस की किस हरकत की वजह से फैंस को सौरव गांगुली की याद आ गई?
'भारत अगर वर्ल्ड कप जीता तो इन दो लोगों को सालों तक किया जाएगा याद,' पूर्व भारतीय बैटिंग कोच का बड़ा बयान