रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया (India vs Pakistan) ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान को बुरी तरह सात विकेट से धूल चटाई. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने मिलकर बेहतरीन प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को 191 रनों पर समेट दिया. जिसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी 86 रनों की पारी से मैच हल्का कर डाला. जिससे भारत ने 117 गेंद पहले पाकिस्तान को सात विकेट से हार का स्वाद चखाया. अब टीम इंडिया की धमाकेदार जीत पर चारों तरफ से उसे बधाई संदेश मिल रहे हैं. इस कड़ी में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भारत को जीत के लिए बधाई दे डाली.
भारत के प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान की जीत पर रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के लिए ट्वीट करते हुए लिखा कि आज एक बड़ी जीत, अहमदाबाद के मैदान में सभी खिलाड़ियों ने बेहतरीन खेल दिखाया. टीम को जीत बधाई और आगे के मैचों के लिए शुभकामनाएं!
ऐसा रहा मैच का हाल
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी मैदान पर टीम इंडिया ने भले ही पाकिस्तान को सात विकेट से हराया. लेकिन पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने 58 गेंदों में 50 रनों की बेहतरीन पारी खेली. बाबर आजम जैसे ही 155 रन के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन गए. उसके बाद पाकिस्तान के विकेटों की लाइन लग गई और उनकी पूरी टीम 191 रनों पर सिमट गई. इसके जवाब में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने 86 रनों की तूफानी पारी खेली. जिससे भारत ने 30.3 ओवर में ही तीन विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाकर पाकिस्तान को सात विकेट से धूल चटा डाली. भारत ने पाकिस्तान को आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के इतिहास में साल 1992 से लगातार 8वीं बार हराया है.