Quinton de Kock का वनडे से संन्यास, वर्ल्ड कप के बाद लेगा विदा, भारत के खिलाफ लगातार 3 शतक ठोक बना था हीरो

Quinton de Kock का वनडे से संन्यास, वर्ल्ड कप के बाद लेगा विदा, भारत के खिलाफ लगातार 3 शतक ठोक बना था हीरो

Highlights:

क्विंटन डिकॉक टेस्ट क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके हैं.30 साल का यह क्रिकेटर 2013 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ लगातार तीन शतक लगाकर सुर्खियों में आए थे.

Quinton De Kock ODI Retirement: साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने वनडे क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. भारत में होने वाला 50 ओवर का क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 उनका इस फॉर्मेट में आखिरी टूर्नामेंट रहेगा. क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने यह जानकारी दी. क्विंटन डिकॉक टेस्ट क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके हैं. 30 साल का यह क्रिकेटर 2013 में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ लगातार तीन शतक लगाकर सुर्खियों में आए थे. उन्होंने अभी तक 140 वनडे खेले हैं और 44.85 की औसत से 5966 रन बनाए. उनके नाम 17 शतक और 29 अर्धशतक रहे.

 

डिकॉक ने 2013 में वनडे डेब्यू किया था. इसके बाद से वे टीम का अहम हिस्सा रहे. उन्होंने विकेटों के पीछे 50 ओवर क्रिकेट में 197 शिकार किए जिसमें 183 कैच और 14 स्टंपिंग शामिल रही. उनके संन्यास के बारे में साउथ अफ्रीका क्रिकेट के डायरेक्टर इनोच एनक्वे ने कहा, 'क्विंटन डिकॉक साउथ अफ्रीका क्रिकेट के बढ़िया सिपाही रहे हैं. उसने आक्रामक बल्लेबाजी शैली से बेंचमार्क तय किया और कई सालों से स्क्वॉड के अहम सदस्य रहे. उन्होंने कप्तानी की जिम्मेदारी भी संभाली और बहुत कम लोग यह सम्मान हासिल कर पाते हैं. हम वनडे क्रिकेट से हटने के उनके फैसले को समझते हैं और हम उनकी सर्विस के लिए शुक्रिया कहते हैं.'

 

 

डिकॉक ने वनडे में कौनसे कमाल किए

 

डिकॉक ने वनडे करियर की जबरदस्त शुरुआत की थी. वे सबसे 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर रहे. केवल 21 पारियों में उन्होंने एक हजार वनडे रन बना दिए थे. 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 178 रन उनकी सर्वोच्च पारी रही. वे 2020-21 के दौरान टीम के कप्तान रहे. 2021 में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेलना छोड़ा था. अब वे केवल टी20 फॉर्मेट पर ध्यान देंगे. डिकॉक अब दिसंबर 2023 में बिना किसी परेशानी के बिग बैश लीग में खेल पाएंगे. इस लीग में उन्हें मेलबर्न रेनेगेड्स ने साइन किया है. संन्यास लेने के चलते इस साल के आखिर में भारत के खिलाफ घरेलू जमीन पर होने वाली वनडे सीरीज नहीं खेलेंगे.

 

माना जा रहा है कि डिकॉक ने टी20 लीग्स में खेलने के लिए वनडे क्रिकेट को अलविदा कहा है. हालिया समय में कई क्रिकेटर्स इस तरह के फैसले कर चुके हैं. न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अपने देश के क्रिकेट बोर्ड का सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट छोड़ दिया था. 

 

ये भी पढ़ें

India World Cup Schedule: भारत 8 अक्टूबर से करेगा वर्ल्ड कप अभियान शुरू, जानिए कब, कहां, किससे होगी टक्कर
Rohit Sharma Press Conference: रोहित शर्मा को टीम इंडिया के ऐलान के बाद आया गुस्सा, बोले- वर्ल्ड कप में यह सवाल मत पूछना
World Cup 2023 India Squad: रोहित शर्मा का प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम सेलेक्शन पर धमाका, बोले- ...झेल चुका हूं यह दर्द