पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले के दौरान मजेदार कमेंट्स किए. उन्होंने पाकिस्तानी की बल्लेबाजी और कप्तान बाबर आजम को भी नहीं बख्शा और इन पर तीखे तंज कसे. रमीज राजा ने बाबर आजम के लिए कहा कि वह छक्के नहीं लगा सकते. जब पाकिस्तानी कप्तान एक फ्री हिट पर भी छक्का नहीं जड़ पाए तो उन्होंने बाबर को ट्रोल कर दिया. इसी तरह उन्होंने युवा बल्लेबाज सउद शकील को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि यह बल्लेबाज काफी दुबला-पतला है और केवल चौके ही लगा सकता है.
रमीज ने बाबर की पारी की शुरुआत के दौरान कमेंट्री करते हुए कहा कि वह अच्छे बल्लेबाज हैं लेकिन बड़े शॉट नहीं लगा पाते. फिर बाबर को जब फ्री हिट मिली और वे इसका फायदा नहीं ले पाए तो रमीज ने कहा, 'यह तो फ्री हिट पर भी सिक्स नहीं मार पाता.' बाबर ने फ्री हिट पर जो शॉट लगाया था वह बड़ी मुश्किल से 30 गज के दायरे के बाहर जा सका था. बाबर ने हालांकि अच्छी बैटिंग की और 74 रन की पारी खेली. इसमें चार चौके व एक छक्का शामिल रहा.
शकील की कदकाठी पर किया कमेंट
पाकिस्तान ने बनाए 282 रन
चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 282 रन बनाए. उसकी ओर से कप्तान बाबर के अर्धशतक के अलावा अब्दुल्ला शफीक ने 58, शादाब खान और इफ्तिखार अहमद ने 40-40 रन की पारियां खेलीं. नूर अहमद अफगानिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 10 ओवर में 49 रन देकर तीन विकेट चटकाए. यह उनका वर्ल्ड कप में पहला ही मैच रहा.
ये भी पढ़ें
PAK vs AFG: मोहम्मद नबी ने बाबर आजम को हद पार न करने की दी चेतावनी, सामने आया वीडियो
World Cup: बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम में फूट, खिलाड़ियों में झगड़ा? पीसीबी को देनी पड़ी सफाई, दिया यह जवाब
हैरतअंगेज: पाकिस्तान टीम से हटा बड़ा दाग! इस बल्लेबाज ने साल 2023 का पहला छक्का लगाया, 1168 दिन बाद पावरप्ले में दिखा दम, भारत सबसे आगे