'IND vs PAK मैच में रोहित शर्मा ने दिल-दिल पाकिस्‍तान बजाने से DJ को किया था मना', पूर्व इंग्लिश कप्‍तान का हैरान करने वाला बयान

'IND vs PAK मैच में रोहित शर्मा ने दिल-दिल पाकिस्‍तान बजाने से DJ को किया था मना',  पूर्व इंग्लिश कप्‍तान का हैरान करने वाला बयान
माइकल वॉन ने की रोहित शर्मा की तारीफ

Highlights:

माइकल वॉन ने उड़ाया पाकिस्‍तानी कोच का मजाक

रोहित शर्मा की जमकर तारीफ की

इंग्‍लैंड के पूर्व कप्‍तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) का एक हैरान करने वाला बयान आ रहा है. उनका कहना है कि 14 अक्‍टूबर को अहमदाबाद के नरेन्‍द्र मोदी स्‍टेडियम में भारत और पाकिस्‍तान (India vs Pakistan) के बीच खेले गए मुकाबले में भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने डीजे को दिल-दिल पाकिस्‍तान बजाने से मना किया था. वॉन ने ऐसा पाकिस्‍तानी कोच मिकी आर्थर का मजाक उड़ाते हुए कहा. दरअसल बीते दिनों अहमदाबाद में भारत ने पाकिस्‍तान को 7 विकेट से हरा दिया था. 

 

WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

इसके बाद पाकिस्‍तानी कोच मिकी आर्थर ने पाकिस्‍तान की हार का ऐसा बहाना बनाया कि हर जगह उनका मजाक उड़ने लगा. उन्‍होंने शिकायत करते हुए कहा था कि मैच के दौरान उन्‍होंने डीजे को Dil Dil Pakistan बजाते हुए नहीं सुना. इसके बाद तो आर्थर का मजा‍क उड़ने लगा. 

 

 

पाकिस्‍तानी कोच का उड़ाया मजाक

 

आर्थर के अजीबोगरीब बयान का मजाक उड़ाते हुए माइकल वॉन ने कहा कि बिना कोई शक के, रोहित शर्मा का बेस्‍ट कदम और उस कदम से उन्‍होंने मैच जीता. पाकिस्‍तनी कोच ने बाद में इस तरफ इशारा किया. रोहित ने डीजे को कहा 'दिल दिल पाकिस्तान' मत बजाओ. वॉन ने आर्थर पर निशाना साधते हुए रोहित के इनोवेटिव रणनीति की तारीफ करते हुए आगे कहा कि ज्‍यादातर कप्‍तान ऐसी चीजों के बारे में नहीं सोचते. वॉन ने एडम गिलक्रिस्‍ट के साथ  Club Prairie Fire पॉडकास्‍ट में आर्थर को जमकर सुनाया. वॉन की बात सुनकर गिलक्रिस्‍ट भी अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाए. 

 

ये भी पढ़ें :- 

 

'क्या मैं पाकिस्तान जिंदाबाद नहीं कह सकता', पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया मैच में पुलिस और फैंस के बीच हुआ बड़ा बवाल, Video आया सामने

PAK vs AUS : 'कैच छोड़ो मगर सिर को झुकाना गलत', ऑस्ट्रेलिया से 367 रन खाने वाली बाबर आजम की टीम पर भड़के पाकिस्तानी दिग्गज

PAK vs AUS : भारत से हार के बाद भी नहीं सुधरा पाकिस्तान, घटिया फील्डिंग से फैंस के सामने बना मजाक, जमकर ट्रोल हुई बाबर की सेना