भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने वर्ल्ड कप 2023 में तूफानी बैटिंग का सिलसिला नेदरलैंड्स के खिलाफ भी जारी रखा. उन्होंने 54 गेंद में आठ चौकों व दो छक्कों की मदद से 61 रन की धमाकेदार पारी खेली और एक, दो नहीं बल्कि पूरे सात रिकॉर्ड बरसा दिए. रोहित ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की. इसके जरिए भारत ने टूर्नामेंट में छठी बार पावरप्ले में 60 से ऊपर से रन जुटाए. साथ ही पहले बैटिंग करते हुए अपने दबदबे को बनाए रखा. अब जान लीजिए रोहित शर्मा ने कौन-कौनसे रिकॉर्ड इस पारी के जरिए ध्वस्त किए.
रोहित शर्मा ने बनाए ये रिकॉर्ड्स
# रोहित शर्मा ने 61 रन की पारी के जरिए वर्ल्ड कप 2023 में 500 रन का आंकड़ा पार किया. वह इकलौते बल्लेबाज हैं जिन्होंने लगातार दो वर्ल्ड कप में ऐसा किया है. इससे पहले 2019 वर्ल्ड कप में उन्होंने 648 रन बनाए थे. रोहित ने इस एडिशन में 503 रन बना लिए हैं. उनके यह रन 120 से ऊपर की स्ट्राइक रेट के साथ आए हैं.
# रोहित ने अपनी अर्धशतकीय पारी में दो छक्के उड़ाए. इसके जरिए वह एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक वनडे सिक्स लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने 2015 में 58 सिक्स लगाए. रोहित के नाम 59 छक्के हो चुके हैं.
# रोहित शर्मा 503 रन के जरिए बतौर भारतीय कप्तान एक वर्ल्ड कप एडिशन में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए.
# रोहित शर्मा पहले भारतीय कप्तान हैं जिन्होंने एक वर्ल्ड कप में 500 से ऊपर रन बनाए हैं.
# रोहित शर्मा ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 32 वनडे छक्के लगा दिए. इसके साथ ही एक मैदान पर सर्वाधिक वनडे सिक्सेज का रिकॉर्ड उनके नाम हो गया.
ये भी पढ़ें
बाबर आजम की कप्तानी पर लटकी तलवार तो साथी ने किया बचाव, पाकिस्तान की मानसिकता पर कह दी बड़ी बात
रवि शास्त्री ने फैंस और टीम इंडिया की बढ़ाई धड़कनें, बोले- यह वर्ल्ड कप नहीं जीता तो 12 साल...