टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) अक्सर भारत के मैच के दौरान कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को अपनी राय देते रहते हैं. न्यूजीलैंड के एक समय भारत ने 19 रन पर दो विकेट चटका डाले थे. इसके बाद रचिन रवींद्र और डैरिल मिचेल ने जब भारतीय गेंदबाजों को बैकफुट पर खदेड़ा. उसी समय टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली के बीच बहस हो गई. कोहली अपना ओपिनियन देने गए थे. इस पर रोहित भी अपनी राय देते नजर आए और बाद में कोहली फील्डिंग करने चले गए. जिसका वीडियो ICC ने जारी किया है.
कोहली-रोहित में हुई बहस
दरअसल, मैच के दौरान भारत की पारी का जब 31वां ओवर समाप्त हो चुका था. तभी विराट कोहली दौड़कर रोहित शर्मा के पास आए और काफी गंभीर तरीके से रोहित शर्मा की अपनी राय दे रहे थे. रोहित शर्मा ने पहले सुना और इग्नोर किया लेकिन इसके बाद उन्होंने भी कोहली के सामने अपनी राय रखी. जिस पर कोहली शांत हो गए और उसके बाद फील्डिंग करने चले गए. इसी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
न्यूजीलैंड ने बनाई पकड़
वहीं मैच की बात करें तो रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर धर्मशाला में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और न्यूजीलैंड के 19 रन के स्कोर तक दो विकेट भी चटका डाले थे. इस तरह पारी के 9वें ओवर में दूसरा विकेट हासिल होने के बाद टीम इंडिया विकेट के लिए तरसती नजर आई. रचिन रवींद्र और डैरिल मिचेल ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 159 रनों की साझेदारी निभाई. इसी पार्टनरशिप के दौरान जब भारत को विकेट नहीं मिल रहा था तब 31वें ओवर के बाद के ब्रेक में रोहित और कोहली के बीच गंभीर बातचीत का वीडियो वायरल हुआ. हालांकि इस घटना के बाद पारी के 34वें ओवर में शमी ने रवींद्र को चतला करके पार्टनरशिप का अंत कर डाला. रचिन 87 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के से 75 रन बनाकर चलते बने. जबकि खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड ने डैरिल मिचेल शतक जमाकर खेल रहे थे और उनकी टीम ने 43 ओवर में 4 विकेट पर 232 रन बना डाले थे.
ये भी पढ़ें :-