आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के पहले मैच में केएल राहुल और विराट कोहली ने मिलकर भारत को 6 विकेट से धमाकेदार जीत दिला डाली. विराट कोहली ने जहां 85 रनों की पारी खेली. वहीं नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल ने 97 रनों की नाबाद पारी खेली और भारत को छक्का मारकर 6 विकेट से दमदार जीत दिलाई. इस जीत से टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) जहां खुश नजर आए. वहीं उन्होंने अब अगले मैच में टीम इंडिया में बदलाव के बड़े संकेत भी दे डाले हैं.
2 रन पर तीन विकेट खोने के बाद नर्वस थे रोहित
ऑस्ट्रेलिया के सामने 200 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत के दो रन पर तीन विकेट गिर गए थे. इसके बाद कोहली और राहुल ने चौथे विकेट के लिए 165 रनों की साझेदारी से मैच पलट कर रख दिया. जिसके बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि दो रन पर तीन विकेट गिरने के बाद जाहिर तौरपर मैं नर्वस हो गया था. क्योंकि किसी ने इस तरह की शुरुआत के बारे में नहीं सोचा था. इसका क्रेडिट ऑस्ट्रेलिया को जाता है, लेकिन हमने भी कुछ गलत शॉट्स खेले. इसके पीछे की वजह पावरप्ले था क्योंकि आप इसमें जल्दी रन बनाना चाहते हैं.
WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
विराट कोहली और केएल राहुल की पारी के बारे में कहा कि इन दोनों बल्लेबाजों को सलाम है. जिस तरह से इन दोनों ने बल्लेबाजी करते हुए मैच विनिंग साझेदारी निभाई. वह कमाल का रहा. रोहित ने अंत में कहा की इस वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा चैलेंज ये है कि अब हम एक अलग तरह की कंडीशन में मैच खेलने जा रहे हैं. जहां के हिसाब से हमारी टीम का कॉम्बिनेशन अलग तरह का होगा और जिससे टीम में कुछ बदलाव भी करने पड़ सकते हैं. हालांकि टीम इसके लिए तैयार है.
अब अफगानिस्तान से होगा सामना
ऑस्ट्रेलिया पर 6 विकेट से धमाकेदार जीत हासिल करने के बाद अब वर्ल्ड कप 2023 ट्रॉफी जीत की राह में भारत का अगला मुकाबला 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में होगा. जबकि इसके बाद 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-