'घटिया है धर्मशाला स्टेडियम की आउटफील्ड, कैच छूट जाए तो परेशान मत होना', रोहित शर्मा ने LIVE मैच में किससे कही ये बात

'घटिया है धर्मशाला स्टेडियम की आउटफील्ड, कैच छूट जाए तो परेशान मत होना', रोहित शर्मा ने LIVE मैच में किससे कही ये बात
रोहित शर्मा

Highlights:

भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हरायारोहित शर्मा ने कहा कि धर्मशाला की आउटफील्ड घटिया है

न्यूजीलैंड के खिलाफ धर्मशाला के मैदान में टीम इंडिया (India vs New Zealand) से कुछ कैच भी छूटे. जबकि कई बार तो चौका रोकने के लिए डाइव भी नहीं लगाई. जिससे टीम इंडिया के खिलाड़ियों को मैच के दौरान लचर फील्डिंग के लिए फैंस ने कोसा भी. हालांकि टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस बात से वाकिफ थे और उन्होंने खिलाड़ियों को एक सख्त हिदायत दे रखी थी. रोहित शर्मा ने Live मैच के दौरान ही कह डाला था कि  धर्मशाला स्टेडियम की आउटफील्ड घटिया है और कैच  छूट जाए तो परेशान मत होना. ये बात रोहित ने किससे कही अब उस खिलाड़ी का नाम भी सामने आ गया है.

 

रोहित को लगी थी चोट 

 

दरअसल, धमर्शाला के मैदान में घटिया आउटफील्ड के चलते मैच में पहली पारी के 10वें ओवर में रोहित शर्मा जब स्लाइड करने गए. तभी उनकी ऊंगली में चोट आ गई थी. इसके बाद रोहित थोड़ी देर तक मैदान के बाहर रहे. जबकि बाद में फिर से पट्टी बांधकर फील्डिंग करने लगे. रोहित को चोट लगने के बाद टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी सतर्क हो गए और जसप्रीत बुमराह को देखा गया कि गेंद जब चौके की तरफ जा रही थी तो उन्होंने चोट से बचने के लिए डाइव भी नहीं लगाई. इन्हीं सब चीजों पर सिराज ने बड़ा खुलासा कर डाला है.

 

 

भारत की न्यूजीलैंड पर चार विकेट से जीत के बाद सिराज ने कहा कि जब कैच छूटे और फील्डिंग में दिक्कत आ रही थी. तब रोहित भाई ने कहा था कि ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. एक आध कैच छूट जाता है तो कोई बात नहीं. धर्मशाल की आउटफील्ड खराब है. हम लगातार चार मैच जीत चुके हैं तो आराम से रहो. 

 

 

 

धर्मशाला में 7 अक्टूबर से नहीं सुधरे हालात 


बता दें कि वर्ल्ड कप 2023 में धर्मशाला के मैदान पर पहला मैच अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच 7 अक्टूबर को खेला गया था. इस मैच के दौरान ही कई खिलाड़ियों के मैदान में डाइव मारने के दौरान दिक्कतों का सामाना करना पड़ा था. जिससे अंपायर ने इसे औसत दर्ज की आउटफील्ड वाली रेटिंग दे डाली थी. इसके बाद जब इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच 10 अक्टूबर को मैच हुआ तब इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने भी धमर्शाला की आउटफील्ड पर सवालिया निशान खड़े किए थे.

 

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs NZ: मोहम्मद शमी ने प्लेइंग XI में न खिलाए जाने पर दिया बड़ा बयान, कहा-ये सभी टीम के साथी हैं लेकिन...

IND vs NZ : 20 साल बाद न्यूजीलैंड को हरा पाया भारत, लगातार 5 जीत से सेमीफाइनल के दरवाजे पर पहुंची टीम, कोहली-शमी की तान पर नाचे कीवी