टीम इंडिया से ऑस्ट्रेलिया के खिालफ वर्ल्ड कप फाइनल में जिस शुरुआत की उम्मीद की जा रही थी.टीम को वैसी शुरुआत नहीं मिल पा. भारत ने 10.2 ओवर में शुभमन गिल, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर के रूप में 3 विकेट गंवा दिए. टीम की शुरुआत भले ही खराब हुई, मगर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ मिलकर बहुत तेजी से भारत के 50 रन किए. इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया का 20 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया.
भारत ने 6.3 ओवर में 50 रन पूरे किए. टी इंडिया वर्ल्ड कप फाइनल में सबसे तेज 50 रन तक पहुंचने वाली टीम बन गई है. पहले ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था. ऑस्ट्रेलिया 2003 में 7 ओवर में 50 रन तक पहुंची थी.
वर्ल्ड कप फाइनल में भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. 4.2 ओवर में 30 रन के स्कोर पर टीम इंडिया को शुभमन गिल के रूप में बड़ा झटका. गिल महज 4 रन ही बना पाए. मिचेल स्टार्क की गेंद पर एडम जैंपा को उन्होंने अपना कैच थमा दिया.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS Final: टॉस जीतकर भी पहले बैटिंग क्यों नहीं की? पैट कमिंस ने इस एक वजह को बताया जिम्मेदार
विराट कोहली या मोहम्मद शमी नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, अंग्रेज क्रिकेटर का बड़ा दावा
'वहां नहीं जाना, बहुत मुश्किल था', रोहित शर्मा को याद दिलाया वर्ल्ड कप से जुड़ा 12 साल पुराना दर्द तो हुए भावुक, जानिए क्या कहा