'रोहित शर्मा क्रीज पर रहता तो उसे 20 छक्के मारता', शोएब अख्तर ने इस अफ्रीकी गेंदबाज की लगाई क्लास

'रोहित शर्मा क्रीज पर रहता तो उसे 20 छक्के मारता', शोएब अख्तर ने इस अफ्रीकी गेंदबाज की लगाई क्लास
अख्तर ने की रोहित की तारीफ

Highlights:

भारत ने साउथ अफ्रीका को 243 रन से हरा दियाविराट ने 101 और अय्यर ने 77 रन की पारी खेलीरोहित ने 24 गेंद पर 40 रन ठोके

भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर वर्ल्ड कप में अपना विजय रथ जारी रखा है.  मेन इन ब्लू ने साउथ अफ्रीका को 243 रन से हरा दिया. टीम इंडिया के गेंदबाज एक बार फिर विरोधी टीम पर इस कदर भारी पड़े कि पूरी टीम को 83 रन पर ढेर कर दिया. भारत ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और रोहित शर्मा- शुभमन गिल ने टीम को धांसू शुरुआत दी. इस तरह भारत ने पहले 6 ओवरों में ही 60 के स्कोर को पार कर लिया था. रोहित 24 गेंद पर 40 रन बनाकर चलते बने. शुभमन गिल भी इसके बाद तुरंत आउट हो गए.

 

शम्सी साबित हुए महंगे


ईडन गार्डन्स का विकेट बल्लेबाजों के लिए बेहद मुश्किल था खासकर स्पिनर्स के खिलाफ. और ऐसा केशव महाराज के ओवर से साफ पता चल गया क्योंकि इस गेंदबाज ने 10 ओवरों में सिर्फ 30 रन देकर 1 विकेट लिया. लेकिन इसके बावदूद भी अफ्रीकी टीम इसका फायदा उठाने में नाकाम रही. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने साउथ अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी को ट्रोल कर दिया है.

 

अख्तर ने लगाई क्लास


बता दें कि रोहित और गिल के आउट होने के बाद विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने पारी को संभाला. विराट ने अपना 101 रन की पारी खेली और अय्यर ने 77 रन बनाए. इस तरह टीम इंडिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 326 रन ठोके. महाराज एक समय जहां शानदार खेल दिखा रहे थे वहीं शम्सी लगातार रन लुटा रहे थे. शम्सी ने 10 ओवरों में 72 रन दिए. इसी पर अख्तर ने कहा कि, अगर रोहित शर्मा अंत तक क्रीज पर रहते तो वो शम्सी को 15 से 20 छक्के मारते.

 

अख्तर ने कहा कि, रोहित शर्मा के पास हर तरह का शॉट है. अगर तबरेज शम्सी उन्हें गेंदबाजी करते तो वो 15 से 20 छक्के जड़ उनकी हालत खराब कर देते और टीम इंडिया 430 से ज्यादा का स्कोर बना देती. बता दें रवींद्र जडेजा ने ईडन गार्डन्स की स्पिन फ्रेंडली पिच का पूरा फायदा उठाया और 5 विकेट लिए. इस तरह अंत में पूरी अफ्रीकी टीम 83 रन पर ढेर हो गई. इस जीत के साथ टीम इंडिया पाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs SA: 'विराट कोहली को शतक की बधाई क्यों दूं', श्रीलंकाई कप्तान कुसल मेंडिस ने क्यों कहा ऐसा ?

क्या साउथ अफ्रीकी टीम फिसड्डी है? भारत के हाथों 243 रनों की करारी हार के बाद खिसियाए कप्तान टेम्बा बवुमा ने ये क्या कह डाला?
IND vs SA: रोहित शर्मा ने विराट कोहली नहीं इस खिलाड़ी को बताया बड़ा मैच विनर, कहा- वो सब अपना काम करता रहता है

IND vs SA : शमी ने कप्तान रोहित शर्मा से पूछे बिना किया DRS का इशारा, राहुल ने भी दिया साथ, जानें फिर क्या हुआ? VIDEO