IND vs AUS: गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर पवेलियन लौटे शुभमन गिल, रोहित शर्मा को आया गुस्सा, कप्तान का रिएक्शन हुआ वायरल, VIDEO

IND vs AUS: गैर जिम्मेदाराना शॉट खेलकर पवेलियन लौटे शुभमन गिल, रोहित शर्मा को आया गुस्सा, कप्तान का रिएक्शन हुआ वायरल, VIDEO
रोहित शर्मा और शुभमन गिल

Highlights:

शुभमन गिल सस्ते में लौटे पवेलियन

गलत शॉट खेलकर गिल 4 रन बनाकर आउट हो गए

रोहित ने गिल को गुस्से में देखा

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच वनडे वर्ल्ड कप 2023 (ODI WC) फाइनल में सबकुछ प्लान के हिसाब से चल रहा था. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने शुभमन गिल का विकेट लेकर सभी भारतीय फैंस को शांत करवा दिया. पैट कमिंस ने टॉस जीता और सूखी पिच पर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती विकेट चाहिए था जिससे वो भारतीय टीम को बैकफुट पर ढकेल सके और ऐसा ही हुआ क्योंकि गिल सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए. गिल जैसे ही आउट हुए रोहित शर्मा गुस्से में नजर आए जिसका रिएक्शन अब काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.

रोहित को आया गुस्सा


भारतीय टीम एक बार फिर धांसू शुरुआत की तरफ बढ़ रही थी. लेकिन इसी बीच मिचेल स्टार्क ने गिल के रूप में कंगारुओं को पहली सफलता दिलाई. गिल को स्टार्क ने छोटी गेंद डाली और बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा पाया और कैच दे दिया. भारतीय बल्लेबाज यहां पुल शॉट खेलने की कोशिश कर रहा था लेकिन बल्ले पर गेंद सही तरीके से नहीं आई और गिल ने जैम्पा को कैच दे दिया. इस विकेट के बाद अहमदाबाद स्टेडियम में बैठे 1.3 लाख फैंस पूरी तरह शांत हो गए.


वहीं पैट कमिंस ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग करने का फैसला किया. उनका यह फैसला चौंकाने वाला रहा क्योंकि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच धीमी लग रही है. इस पर पहले बैटिंग करने वाली टीमों को फायदा मिलेगा. लेकिन पैट कमिंस ने बॉलिंग करने की वजह बताई. उन्होंने अहमदाबाद में शाम के समय टॉस गिरने को अपने फैसले के लिए जिम्मेदार ठहराया. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि अगर वह टॉस जीतते तो पहले बैटिंग करना चुनते. अब देखना होगा कि क्या कमिंस का दांव सही रहेगा या उल्टा पड़ेगा.

 

ये भी पढ़ें

World Cup 2023: जसप्रीत बुमराह ने वर्ल्ड कप फाइनल पर कही कमाल की बात, बोले- बीवी ने कहा था...

विराट कोहली या मोहम्मद शमी नहीं, बल्कि इस खिलाड़ी को मिलना चाहिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट, अंग्रेज क्रिकेटर का बड़ा दावा
'वहां नहीं जाना, बहुत मुश्किल था', रोहित शर्मा को याद दिलाया वर्ल्ड कप से जुड़ा 12 साल पुराना दर्द तो हुए भावुक, जानिए क्या कहा