बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने श्रीलंकाई बल्लेबाज एंजेलो मैथ्यूज को टाइम्ड आउट करने को लेकर अपना पक्ष रखा है. उनका कहना है कि उन्हें उनके एक फील्डर ने कहा था कि वह इस बारे में अपील करेंगे तो वह आउट हो जाएगा. उन्होंने जो किया वह नियमों के तहत है. शाकिब का कहना है यह सही था या नहीं वे इसकी चिंता नहीं करते. इस बारे में बहुत सारी बहसें होंगी. दिल्ली में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश के कप्तान ने मैथ्यूज के खिलाफ टाइम्ड आउट की अपील की थी क्योंकि वह दो मिनट के अंदर बल्लेबाजी शुरू नहीं कर पाए थे. अंपायर्स ने शाकिब से पुष्टि के बात श्रीलंकाई बल्लेबाज को आउट करार दिया. इसके साथ ही एंजेलो मैथ्यूज इंटरनेशनल क्रिकेट में टाइम्ड आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बन गए.
शाकिब ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में टाइम्ड आउट को लेकर कहा, 'हमारे एक फील्डर ने मेरे पास आकर कहा कि अगर मैं अपील करता हूं तो वह आउट होगा. अंपायर्स ने मुझसे पूछा कि क्या मैं सीरियस हूं. मैंने हामी भर दी. यह नियमों के तहत था. मुझे नहीं पता कि मैं सही हूं या गलत.' शाकिब ने साफ कहा कि उनके लिए यह युद्ध जैसा था. जो भी वह कर सकते थे उन्होंने वह किया. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि मैं गलत था या सही. इस पर बहुत सी बातें होगी. मैथ्यूज के टाइम्ड आउट से हमें फायदा हुआ. मैं इससे इनका नहीं करूंगा.'
क्या थी यह घटना
मैथ्यूज को आउट करने की घटना 25वें ओवर में हुई. सदीरा समरविक्रमा के आउट होने के बाद मैथ्यूज जैसे ही क्रीज पहुंचे और हेलमेट लगाने लगे तो उसका स्ट्रैप टूट गया. उन्होंने ड्रेसिंग रूम से दूसरा हेलमेट लाने का इशारा किया लेकिन इसमें काफी समय लग गया. इस बीच बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने मैथ्यूज के खिलाफ टाइम आउट की अपील की और अंपायर मरे इरेस्मस ने उन्हें आउट करार दे दिया. मैथ्यूज ने अंपायर और शाकिब से बात की और अपने हेलमेट का टूटा हुआ स्ट्रैप भी दिखाया लेकिन बांग्लादेश के कप्तान ने अपील वापस लेने से इनकार कर दिया और श्रीलंका के बल्लेबाज को वापस लौटना पड़ा. मैथ्यूज इससे काफी नाराज दिखे और उन्होंने बाउंड्री पर अपने हेलमेट का टूटा हुआ स्ट्रैप सभी को दिखाया और फिर गुस्से में इसे जोर से जमीन पर दे मारा.
ये भी पढ़ें
SL vs BAN: बांग्लादेशी बल्लेबाज ने मैदान में इलाज कराया तो एंजेलो मैथ्यूज ने अंपायर्स को मारा ताना, मिला ऐसा रिएक्शन
SL vs BAN: मैथ्यूज ने लिया टाइम्ड आउट करने का बदला, पहले लिया शाकिब का विकेट फिर चिढ़ाया, देखिए Video
SMAT 2023: अर्शदीप के 5 गेंद में 3 विकेट और अनमोलप्रीत के आतिशी शतक से पंजाब पहली बार बना विजेता, क्रुणाल पंड्या की टीम हारी