अफगानिस्तान से हार के बाद पाकिस्तान टीम पर भड़के शोएब अख्तर, कहा- औसत दर्जे के लोग...

अफगानिस्तान से हार के बाद पाकिस्तान टीम पर भड़के शोएब अख्तर, कहा- औसत दर्जे के लोग...
अख्तर का हमला

Highlights:

पाकिस्तान अब तक तीन मुकाबले गंवा चुकी हैअफगानिस्तान ने पहली बार पाकिस्तान को हराया हैदोनों के लिए सेमीफाइनल की जंग मुश्किल है

सोमवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में विश्व कप 2023 मैच में अफगानिस्तान के हाथों आठ विकेट से हार के बाद पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर जमकर निशाना साधा है. दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में से एक, शोएब ने कहा कि पाकिस्तान को ऐसे और रिजल्ट के लिए तैयार रहना चाहिए. क्योंकि अगर वो औसत दर्जे के लोगों को क्रिकेट के भीतर आने देंगे तो ऐसा ही होगा.

 

अख्तर ने सोशल मीडिया पर ये वीडियो शेयर किया और कहा कि, पाकिस्तान क्रिकेट आज जिस स्थिति में पहुंच गया है और जहां क्रिकेट टीम है वह पिछले 20-30 सालों में उनके जरिए चुने गए विकल्पों नतीजा है. वही लोग लाते रहो, वही गलतियां करते रहो और तुम्हें एक ही तरह के परिणाम मिलेंगे.

 

 

 

बता दें कि, पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 50 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 282 रन बनाए. कप्तान बाबर आजम ने 74 रन बनाए . इसके बाद, अफगानिस्तान ने चेज के दौरान कमाल कर दिया. टीम के बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान और रहमत शाह  65, 87 और 77 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी.

 

नहीं चल पा रहे पाकिस्तान के गेंदबाज


बता दें कि, यह हार टूर्नामेंट में पाकिस्तान की लगातार तीसरी हार थी, जिससे अब टीम का सेमीफाइनल में पहुंचना मुश्किल हो गया है. वहीं अफगानिस्तान की जीत टूर्नामेंट में उसे आगे बढ़ने के लिए और प्रेरित करेगी. दोनों टीमों के लिए अगले मैच महत्वपूर्ण हैं, जिसमें पाकिस्तान का दक्षिण अफ्रीका से और अफगानिस्तान का श्रीलंका और नीदरलैंड्स से मुकाबला होगा. पाकिस्तान की टीम की सबसे बड़ी ताकत फिलहाल फेल हो रही है. हम टीम के टॉप गेंदबाज यानी की नसीम शाह और हारिस रऊफ की बात कर रहे हैं. दोनों को विकेट तो मिल नहीं रहे. वहीं रऊफ को खूब ज्यादा रन पड़ रहे हैं. वर्ल्ड कप से पहले रऊफ दूसरी टीमों के लिए बेहद खतरनाक थे लेकिन पिछले एक दो मैचों में बल्लेबाजों ने इस गेंदबाज का मजाक बना दिया. 

 

ये भी पढ़ें:

जिस बल्लेबाज ने पाकिस्तान के जबड़े से छीनी जीत, बाबर आजम ने अंत में उसी को दिया खास तोहफा, तस्वीर आई सामने

पाकिस्तान को पीटकर अफगान खिलाड़ियों ने लगाए 'अल्लाह हू अकबर' के नारे, 2009 में डेब्यू करने वाला खिलाड़ी था सबसे आगे, VIDEO