शुभमन गिल (Shubman gill) ने एक चौके से वनडे क्रिकेट के इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया. उन्होंने एक चौके से वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया. न्यूजीलैंड के खिलाफ 7वें ओवर में ट्रेंट बोल्ट की तीसरी गेंद पर जैसे ही भारतीय सलामी बल्लेबाज गिल ने कवर और मिड ऑफ के बीच से चौका लगाया, उन्होंने दिग्गज खिलाड़ी हाशिम अमला (hashim amla), जहीर अब्बास, बाबर आजम सहित कई प्लेयर्स को पीछे छोड़ दिया. वो वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने 38 पारियों में ये उपलब्धि हासिल की.
हाशिम अमला ने 40 पारियों में ये कमाल किया था, मगर अब गिल उनसे भी तेज निकले. अब्बास, केविन पीटरसन, बाबर आजम और रासी वान चारों 45 पारियों में 2000 रन तक पहुंचे थे. गिल ने बोल्ट के 7वें ओवर में लगातार 2 चौके लगाए. गिल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा के साथ मिलकर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाई थी. दोनों के बीच 71 रन की पार्टनरशिप हुई, मगर कप्तान रोहित के आउट होने के कुछ देर बाद वो भी आउट हो गए.
WhatsApp पर Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
बाउंड्री पर कैच आउट
फर्ग्युसन की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में वो बाउंड्री पर कैच थमा बैठे. उन्हें 25 रन पर पवेलियन लौटना पड़ा. इस वर्ल्ड कप में ये उनका तीसरा ही मैच है. दरअसल डेंगू होने की वजह से वो ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ भारत के लिए शुरुआती मैच नहीं खेल पाए थे.
अहमदाबाद में डेब्यू
गिल ने अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में डेब्यू किया. हालांकि अपने पहले वर्ल्ड कप मैच में उनका बल्ला नहीं चल पाया था. वो महज 16 रन ही बना पाए थे, मगर अगले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 53 रन की शानदार पारी खेली.
ये भी पढ़ें-