वर्ल्‍ड कप फाइनल गंवाने के बाद बोले शुभमन गिल- 16 घंटे बीत गए, मगर अभी भी रात जितना ही दर्द हो रहा है

वर्ल्‍ड कप फाइनल गंवाने के बाद बोले शुभमन गिल- 16 घंटे बीत गए,  मगर अभी भी रात जितना ही दर्द हो रहा है
शुभमन गिल का हार के बाद इमोशनल पोस्‍ट

Story Highlights:

शुभमन गिल का इमोशनल पोस्‍ट

बोले- रात जितना ही दर्द हो रहा है

शुभमन गिल (shubman gill) ने टीम इंडिया के वर्ल्‍ड कप (World cup) फाइनल गंवाने के बाद सोशल मीडिया पर पहला पोस्‍ट शेयर किया. उन्‍होंने हार के बाद अपना दर्द बयां किया. बीती रात टीम इंडिया को वर्ल्‍ड कप के फाइनल में 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इस हार ने प्‍लेयर्स के साथ साथ हर एक भारतीय का भी दिल तोड़ दिया. किसी को भी टीम इंडिया की इस हार पर भरोसा नहीं हो रहा. 

फाइनल तक जिस अंदाज में टीम इंडिया पहुंची थी, उसे खिताब का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा था, मगर फाइनल में टीम इंडिया का ख्‍वाब पूरा नहीं हो पाया. सेमीफाइनल तक अजेय रहने वाली टीम को फाइनल में  हार का सामना करना पड़ा. इस हार के बाद प्‍लेयर्स भी टूट गए. दिल टूटने वाली हार के बाद गिल ने सोमवार को इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट शेयर करते हुए लिखा कि 16 घंटे बीत गए हैं, मगर अभी भी उतना ही दर्द हो रहा है, जितना पिछली रात को हुआ था. उन्‍होंने आगे लिखा कि कई बार अपना सब कुछ देना ही काफी नहीं होता.

 

ये भी पढ़ें :- 

IND vs AUS FINAL: रनआउट के भूत ने टीम इंडिया को हरवाया पांचवां वर्ल्ड कप, पनौती बनकर कुंडली में बैठा

IND vs AUS Final: भारत को हराने के बाद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज गुरूर से गरजा, चिढ़ाते हुए कहा- उस देश को कभी...

IND vs AUS: 5 महीने में दूसरी बार भारत और रोहित शर्मा का सपना तोड़ गया यह ऑस्ट्रेलियाई, टूटे हाथ से लड़कर आया था खेलने