स्टार भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 का भारत के लिए ओपनिंग मुकाबला मिस किया था. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वो पहले मुकाबले में टीम इंडिया में शामिल नहीं हो पाए थे. गिल को डेंगू के कारण ये मैच मिस करना पड़ा था. ऐसे में फिलहाल वो चेन्नई के अस्पताल में भर्ती हैं जहां उनका इलाज चल रहा है. 24 साल का ये क्रिकेटर डेंगू फीवर के चलते कावेरी अस्पताल में भर्ती है.
पाकिस्तान के खिलाफ मैच मिस कर सकते हैं गिल
रिपोर्ट्स के अनुसार गिल फिलहाल बड़े डॉक्टरों की निगरानी में हैं. इस दौरान बीसीसीआई के डॉक्टर रिजवान खान भी उनके साथ मौजूद हैं. गिल इस साल बेहतरीन फॉर्म में हैं और अब तक 20 वनडे मुकाबलों में 1230 रन बना चुके हैं. रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि गिल के प्लेटलेट्स ऊपर नहीं बढ़ रहे, इसलिए वो टीम के साथ दिल्ली नहीं आए. हालांकि अफगानिस्तान के खिलाफ उनका न खेलना तकरीबन तय है. लेकिन कहा ये भी जा रहा है कि वो पाकिस्तान के खिलाफ भी मुकाबला मिस कर सकते हैं.
WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
रिपोर्ट के अनुसार कहा ये भी जा रहा है कि, आने वाले समय में अगर गिल की तबियत में सुधार होता है तो उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है. और अगर सबकुछ ठीक रहा तो गिल सीधे अहमदाबाद के लिए उड़ान भर टीम से जुड़ सकते हैं. भारत को पाकिस्तान के खिलाफ ये हाईवोल्टेज मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेलना है. इससे पहले भारतीय टीम एशिया कप में पाकिस्तान को धूल चटाकर आ रही है. भारत और पाकिस्तान दोनों ने वर्ल्ड कप का अपना पहला मुकाबला जीत लिया है.
ये भी पढ़ें
पाकिस्तानी टीम से मिलने गए हेडन को सुरक्षाकर्मी ने रोका तो सीढ़ियों पर बैठना पड़ा, शादाब ने पूछा- अहमदाबाद में क्या हो रहा
वर्ल्ड कप के बीच पाकिस्तानी एंकर जैनब अब्बास को विवादित बयानों के चलते भारत से निकाला गया? सामने आया यह सच