IND vs PAK, World Cup 2023: मुंह पर मास्‍क और टाइट सिक्‍योरिटी के बीच शुभमन गिल पहुंचे अहमदाबाद, जानिए अब कैसी है तबीयत, Video

IND vs PAK, World Cup 2023: मुंह पर मास्‍क और टाइट सिक्‍योरिटी के बीच शुभमन गिल पहुंचे अहमदाबाद, जानिए अब कैसी है तबीयत, Video
शुभमन गिल अहमदाबाद पहुंचे

Highlights:

अहमदाबाद पहुंचे शुभमन गिल

तबीयत में काफी सुधार

भारत और पाकिस्‍तान मैच के लिए शुभमन गिल अहमदाबाद पहुंच गए हैं. मुंह पर मास्‍क लगाकर वो अहमदाबाद एयरपोर्ट के गेट नंबर छह से बाहर निकलते हुए नजर आए. उनकी झलक दिखते ही फैन भी खुश हो गए. दरअसल गिल पिछले कुछ दिनों से डेंगू से जूझ रहे हैं. बीमार होने की वजह से वो वर्ल्‍ड कप में भारत के शुरुआती 2 मैच भी नहीं खेल पाए. उन्‍होंने टीम के साथ ट्रेवल भी नहीं किया. ऐसे में कमाल की फॉर्म में चल रहे गिल को लेकर फैंस को चिंता होने लगी थी कि वो पाकिस्‍तान के खिलाफ खेल पाएंगे या नहीं, मगर अब एयरपोर्ट पर उन्‍हें देखकर फैंस ने राहत की भी सांस ली. 

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

गिल टीम इंडिया से पहले अहमदाबाद पहुंचे, जहां 14 अक्‍टूबर को भारत और पाकिस्‍तान के बीच हाईवोल्‍टेज मुकाबला खेला जाएगा. जब रोहित शर्मा की अगुआई में टीम इंडिया दिल्‍ली के अफगानिस्‍तान के खिलाफ खेल रही थी, गिल उस वक्‍त चेन्‍नई से अहमदाबाद सफर कर रहे थे. गिल बुधवार की रात अहमदाबाद पहुंचे. उनकी तबीयत की बात करें तो वो पहले से काफी बेहतर नजर आए. हालांकि अभी तक ये क्‍लीयर नहीं है कि वो इस हाईवोल्‍टेज मैच में खेल पाएंगे या नहीं, मगर वो तेजी से रिकवरी कर रहे हैं. 

 

 

 

सफर के लिए डॉक्‍टर्स की मंजूरी

 

गिल ने चेन्‍नई के हॉस्पिटल में एक रात बिताई थी. इसके बाद वो होटल लौटे और फिर अहमदाबाद के लिए फ्लाइट ली. क्रिकबज के अनुसार डॉक्‍टर्स ने उन्‍हें उड़ान भरने के लिए मंजूरी दे दी थी. गिल टीम के साथ दिल्‍ली नहीं जा पाए थे, क्‍योंकि उन्‍हें सफर ना करने की सलाह दी गई थी. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार चेन्‍नई में ही गिल का इलाज हो रहा था. उनकी प्लेटलेट्स भी गिरकर 70 हजार के करीब पहुंच हो गई थी. रविवार को उन्‍हें जरूरी टेस्‍ट  के लिए हॉस्पिटल में भी भर्ती कराया गया था. उनकी गैरमौजूदगी में ऑस्‍ट्रेलिया और अफगानिस्‍तान के खिलाफ इशान किशन खेले थे. भारत ने दोनों मैच में शानदार जीत दर्ज की, मगर बड़ी चुनौती बाबर आजम की अगुआई वाली पाकिस्‍तानी टीम की है. 


ये भी पढ़ें:

बाबर आजम ने जीता हैदराबाद ग्राउंड स्टाफ का दिल, दिया स्पेशल गिफ्ट, सभी के साथ खिंचवाई फोटो, VIDEO

IND vs PAK मैच में होगी ओपनिंग सेरेमनी, रजनीकांत- सचिन को बुलावा, लाइट शो में नहाएगा नरेंद्र मोदी स्टेडियम: रिपोर्ट