SA vs SL : वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड 428 रन लुटाने के बाद श्रीलंका को ICC ने क्यों दी कड़ी सजा, जानें मामला

SA vs SL : वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड 428 रन लुटाने के बाद श्रीलंका को ICC ने क्यों दी कड़ी सजा, जानें मामला
श्रीलंका क्रिकेट टीम

Highlights:

श्रीलंका टीम को वर्ल्ड कप 2023 में ICC ने दी कड़ी सजासाउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 102 रनों से दी मात

साउथ अफ्रीका के खिलाफ श्रीलंकाई (Sri Lanka Team Fined) टीम के गेंदबाजों ने रिकॉर्ड 428 रन लुटा डाले. जिसके चलते श्रीलंका को जहां पहले मैच में 102 रन से बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के दौरान श्रीलंका से एक भारी गलती भी हो गई. जिसके लिए आईसीसी (ICC) ने अब उसे कड़ी सजा सुना डाली है.

 

दरअसल, श्रीलंका की टीम जब साउथ अफ्रीका (Sri Lanka vs South Affrica) के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली मैदान में गेंदबाजी कर रही थी. तब तय समयानुसार श्रीलंका की टीम अपने पूरे 50 ओवर समाप्त नहीं कर सकी थी और उसके दो ओवर बाकी रह गए थे. इसी स्लो ओवर रेट के कारण अब आईसीसी ने अब श्रीलंका की मैच फीस पर 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया है.

 

श्रीलंका ने मानी गलती 


श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के बीच मैच रेफरी की भूमिका निभाने वाले जवागल श्रीनाथ सहित मैदानी अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और शाहिद सैकत, तीसरे अंपायर माइकल गफ़ और चौथे अंपायर एलेक्स व्हार्फ ने दासुन शनाका की टीम पर आरोप लगाया था. आईसीसी के आर्टिकल 2.2 के तहत स्लो ओवर रेट के चलते प्रति ओवर खिलाड़ियों पर मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है. इस लिहाज से दो ओवर तय समय के बाद करने से श्रीलंका पर 10 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा है. श्रीलंका टीम के खिलाड़ियों और कप्तान ने इस बात को स्वीकार भी कर लिया है.

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें


साउथ अफ्रीका ने रिकॉर्ड बनाकर श्रीलंका को हराया 


वहीं मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका के एक दो नहीं बल्कि तीन बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक (100 रन) , रासी वान डर डुसें (108 रन) और अंत में एडन मार्करम (106) ने शतकीय पारियां खेली. जिससे साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा 428 रनों का रिकॉर्ड टोटल बनाया था. इतना ही नहीं वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार देखने को मिला, जब एक ही टीम के तीन बल्लेबाजों ने एक ही पारी में शतक जड़े. इस तरह 429 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम  326 रन ही बना सकी. जिससे उसे वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में 102 रनों की हार का सामना करना पड़ा. 

 

ये भी पढ़ें :- 

Ind vs AUS, World Cup: भारत के सामने घुटनों पर आया ऑस्‍ट्रेलिया, 199 रन पर कमिंस के धुरंधर ढेर

World Cup 2023 : पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में क्या टीम इंडिया पहनेगी दूसरी जर्सी? अब BCCI ने दी बड़ी अपडेट