ENG vs SL : 157 रन के चेज में श्रीलंका ने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को आठ विकेट से धोया, वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने की कगार पर अंग्रेज

ENG vs SL : 157 रन के चेज में श्रीलंका ने वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को आठ विकेट से धोया, वर्ल्ड कप सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने की कगार पर अंग्रेज
इंग्लैंड vs श्रीलंका

Highlights:

श्रीलंका ने इंग्लैंड को आठ विकेट से हरायाइंग्लैंड की टीम 156 पर हो गई थी ऑलआउट

साल 1999 के बाद से वर्ल्ड कप इतिहास में इंग्लैंड पर श्रीलंका की जीत का दबदबा जारी है. जिसे जोस बटलर की कप्तानी वाली इंग्लैंड की टीम आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में भी नहीं तोड़ सकी और उसे 8 विकेट से लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा. इंग्लैंड को इससे पहले अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका से भी हार का सामना करना पड़ा था. श्रीलंका ने साल 2019 की वर्ल्ड चैंपियन इंग्लैंड को बेंगलुरु के मैदान में 156 रन पर ढेर कर डाला. इसके साथ ही इंग्लैंड के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीदें भी धूमिल हो चली हैं. अब इंग्लैंड की टीम बाकी के चार मुकाबले जीत भी जाती है. तब भी उसके लिए सेमीफाइनल जाने में अगर-मगर वाला मामला रहेगा. इंग्लैंड को वर्ल्ड कप 2023 के 5वें मैच में चौथी हार का सामना करना पड़ा. वहीं श्रीलंका ने आसानी से 157 रनों का चेज करके पांचवें मैच में दूसरी जीत दर्ज कर डाली. उसके लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक तीन विकेट लहिरू कुमार ने तो बल्लेबाजी में ओपनर पथुम निसांका ने 83 रनों की बेहतरीन पारी खेली. 


आसानी से जीती श्रीलंका 


157 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ककी शुरुआत सही नहीं रही और 23 रन के स्कोर तक उसके दो बल्लेबाज कुसल परेरा (4 रन) व कुसल मेंडिस (11 रन) पवेलियन जा चुके थे. मगर इसके बाद सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका और सदीर समरविक्रमा ने इंग्लिश गेंदबाजों को खदेड़ डाला. इन दोनों ने अंत तक अजेय रहते हुए तीसरे विकेट के लिए 137 रनों की साझेदारी करके मैच जिता डाला. जिससे श्रीलंका ने  25.4 ओवरों में दो विकेट पर 160 रन बनाकर आठ विकेट से जीत दर्ज कर डाली. श्रीलंका के लिए निसांका 83 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्के से  77 रन बनाकर नाबद रहे. जबकि सदीरा ने भी 54 गेंदों में 7 चौके और एक छक्के से 65 रनों की नाबाद पारी खेली. इंग्लैंड के लिए गेंदबाजी में दो विकेट सिर्फ डेविड विली ही ले सके. 

 

 

गुच्छे में गिरे इंग्लैंड के विकेट 


बेंगलुरु के मैदान में इससे पहले इंग्लैंड ने बैटिंग पिच देखते हुए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी. लेकिन इसका पूरा फायदा श्रीलंकाई गेंदबाजों ने उठाया. इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड मलान और जॉनी बेयरस्टो बेहतरीन टच में नजर आ रहे थे. लेकिन जैसे ही इंग्लैंड को 45 रन के स्कोर पर डेविड मलान के रूप में पहला झटका लगा. उसके बाद विकेटों के गिरने का सिलसिला अंत तक जारी रहा. मलान 25 गेंदों में 6 चौके से 28 रन बनाकर चलते बने. जबकि इसके ठीक बाद जो रूट तीन रन के स्कोर पर रन आउट हो गए. रूट के जाने के बाद जॉनी बेयरस्टो भी 31 गेंदों में तीन चौके से 30 रन बनाकर चलते बने. जबकि कप्तान जोस बटलर (8 रन), लियाम लिविंगस्टोन (एक रन) और मोईन अली (15 रन) भी कुछ नहीं कर सके, जिससे इंग्लैंड के 122 रन तक 6 विकेट गिर चुके थे.

 

 

156 पर सिमटी इंग्लैंड 


इंग्लैंड के 6 विकेट गिरने के बीच बेन स्टोक्स एक छोड़ पर खड़े रहे और जैसे ही वह 73 गेंदों में छह चौके से 43 रन बनाकर आउट हुए. उसके बाद इंग्लैंड की बल्लेबाजी धड़ाम को गई. इंग्लैंड की टीम 33.2 ओवर ही खेल सकी और 156 रन बना सकी. श्रीलंका के लिए सबसे अधिक तीन विकेट लाहिरू कुमारा, दो-दो विकेट एंजेलो मैथ्यूज और कसुन रजिथा ने चटकाए. इसके अलावा एक विकेट महीषा तीक्षणा ने भी लिया. 

 

ये भी पढ़ें :- 

World Cup 2023 : 'मैं उनके जूते में पैर रखकर सोचता हूं कि...', रोहित शर्मा ने टीम इंडिया की जीत में कप्तानी का बताया बड़ा सीक्रेट

IND vs ENG: लगातार 5 मैच जीतने के बाद लखनऊ पहुंची टीम इंडिया पर फूलों की बारिश, प्‍लेयर्स का हुआ ग्रैंड वेलकम, Video