'बंद करो इस तरह का व्यवहार,' हरभजन सिंह ने भारतीय फैंस को लगाई लताड़, कहा- ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और उनके परिवारों के साथ मत करो ऐसा

'बंद करो इस तरह का व्यवहार,' हरभजन सिंह ने भारतीय फैंस को लगाई लताड़, कहा- ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और उनके परिवारों के साथ मत करो ऐसा
ग्लेन मैक्सवेल की पत्नी विनी रमन और हरभजन सिंह

Story Highlights:

भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार मिली थी

भारत को 6 विकेट से हार मिली थी

हार के बाद भारतीय फैंस ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और परिवार वालों को खूब ट्रोल किया

पूर्व वर्ल्ड कप विजेता स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने उन भारतीय फैंस की क्लास लगाई है जो लगातार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और उनके परिवार को ट्रोल कर रहे हैं. भारत की हार के बाद फैंस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के अकाउंट पर जाकर उन्हें अपशब्द कह रहे हैं. सबसे पहला मामला उस वक्त सामने आया जब ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की भारतीय मूल की पत्नी ने एक फोटो शेयर कर इस बात का खुलासा किया था. विनी रमन ने कहा था कि, क्या भारतीय मूल का होना गलत है. बता दें भारत को वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में 6 विकेट से हार मिली थी. पैट कमिंस की ऑस्ट्रेलियाई टीम ने छठी बार वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा किया था.

भज्जी ने फैंस की लगाई क्लास


हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर फैंस से गुजारिश की है कि वो शांत और समझदारी दिखाएं और खिलाड़ी और उनके परिवार वालों को ट्रोल करना बंद करें.  हरभजन सिंह ने सोशल मीडिया पर कहा कि,  कई रिपोर्ट्स ऐसी आ रही हैं कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को भारतीय फैंस के जरिए ट्रोल किया जा रहा है. हमने अच्छा खेला लेकिन हम फाइनल हार गए और ऑस्ट्रेलिया ने हमसे बेहतर खेला. ऐसे में खिलाड़ी और उनके परिवार वालों को क्यों ट्रोल करना. मैं सभी क्रिकेट फैंस से इस तरह के व्यवहार को बंद करने की अपील करता हूं.

बता दें कि क्रिकेट वर्ल्ड कप फाइनल के बाद ग्लेन मैक्सवेल की पत्नी विनी रमन को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया. ऑस्ट्रेलिया ने जैसे ही टीम इंडिया पर जीत दर्ज की विनी रमन को भारतीय फैंस की तरफ से काफी खरी खोटी सुनने को मिली. इंस्टाग्राम पर रमन ने एक पोस्ट शेयर किया और कहा कि, कोई भारतीय मूल का हो सकता है और ऑस्ट्रेलिया को सपोर्ट कर सकता है. इसमें कोई दिक्कत नहीं है. जिस देश में आप पैदा हुए हो और पले बढ़े हो उसका साथ देना गलत नहीं है. और खासकर उस वक्त जब आपका पति उस टीम से खेलता हो.

 

बता दें कि भारतीय फैंस ने सिर्फ रमन ही नहीं बल्कि फाइनल में शतक जड़ने वाले ट्रेविस हेड को भी नहीं छोड़ा और उन्हें भी ऑनलाइन ट्रोल का शिकार बनाया. बता दें कि ट्रेविस हेड वर्ल्ड कप फाइनल के हीरो थे. इस बल्लेबाज ने 120 गेंद पर 137 रन ठोके और इस तरह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हेड ने अपनी टीम को विजेता बना दिया. वहीं ग्लेन मैक्सवेल उस वक्त चर्चा में आए जब इस बल्लेबाज ने मुंबई के मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ दोहरा शतक ठोक नया इतिहास बना दिया. एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 7 विकेट पर 92 रन था लेकिन मैक्सवेल की 201 रन की पारी ने टीम को जीत दिला दी.

 

ये भी पढ़ें:

ऑस्ट्रेलिया के ये 3 धुरंधर जीत चुके हैं दुनिया में सबसे ज्यादा वर्ल्ड कप, मौजूदा टीम का एक भी खिलाड़ी शामिल नहीं

उमर गुल और सईद अजमल को बड़ी जिम्‍मेदारी, पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के बने कोच

कौन था वर्ल्ड कप 2023 का सबसे खराब खिलाड़ी? चलिए जानते हैं टीम इंडिया का पूरा रिपोर्ट कार्ड