वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया (Team India For World Cup 2023) का ऐलान कब, कहां और कैसे होगा. इसको लेकर एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के बीच बड़ी अपडेट सामने आ गई है. स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के मुताबिक़ वर्ल्ड कप 2023 के लिए 15 सदस्यीय संभावित टीम का ऐलान करने की अंतिम तारीख 5 सितंबर है. इसी दिन टीम इंडिया का ऐलान दोपहर के डेढ़ बजे अब एक प्रेस कांफ्रेंस के जरिए श्रीलंका से होगा.
एशिया कप के लिए चुने गए थे 18 खिलाड़ी
एशिया कप 2023 के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान किया गया था. उस समय टीम इंडिया के चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा था कि वर्ल्ड कप 2023 वाली टीम इंडिया मे इन्हीं खिलाड़ियों में से टीम का चयन किया जाएगा. जिसमें पिछले काफी दिनों से चोटिल चलने वाले श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा ने वनडे क्रिकेट में वापसी की थी. ऐसे में वर्ल्ड कप 2023 के लिए अय्यर, प्रसिद्ध और बुमराह ने तो मैच फिटनेस साबित कर डाली है. लेकिन अभी केएल राहुल पर संकट के बादल जारी है. क्योंकि राहुल एशिया कप से पहले फिटनेस साबित नहीं कर सके थे.
संजू सैमसन का कट सकता है पत्ता
एशिया कप के लिए टीम इंडिया में 18 खिलाड़ियों को चुना गया था. जिसमें ट्रैवलिंग रिजर्व के तौरपर विकेटकीपर संजू सैमसन की रखा गया है. हालांकि इशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 82 रनों की पारी खेलकर अपनी उपयोगिता साबित कर डाली है. जिससे केएल राहुल अगर फिटनेस साबित कर देते हैं तो दो विकेटकीपर राहुल और इशान वर्ल्ड कप में खेलते नजर आ सकते हैं. इसके अलावा तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा के वर्ल्ड कप 2023 खेलने पर चयनकर्ता बड़ा फैसला करेंगे.
ये भी पढ़ें :-