बीसीसीआई (BCCI) की सीनियर नेशनल सेलेक्शन कमिटी ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. 5 सितंबर को श्रीलंका में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा और चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर की मौजूदगी में भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया. चोट से लगातार बाहर रहने वाले केएल राहुल को टीम में जगह दी गई है. जबकि लगातार मौके मिलने के बाद भी बल्ले से फ्लॉप रहने वाले संजू सैमसन फिर चूक गए. उनके अलावा तिलक वर्मा को भी वर्ल्ड कप टिकट नहीं मिला. उन्हें एशिया कप के लिए रखा गया था. सेलेक्शन कमिटी के चेयरमैन अजीत अगरकर श्रीलंका पहुंचे थे जहां उनकी मुलाकात टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और कोच राहुल द्रविड़ से हुई. जिसके बाद तीनों ने मिलकर टीम इंडिया का चयन किया.
तिलक वर्मा, संजू सैमसन और प्रसिद्ध कृष्णा बाहर
वनडे वर्ल्ड कप की टीम इंडिया में संजू सैमसन, तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा को जगह नहीं मिली. फिलहाल तीनों ही एशिया कप के लिए श्रीलंका में हैं. टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में ही है. इसके अलावा सबसे बड़ा तोहफा इशान किशन को मिला. पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में बवाल प्रदर्शन करने वाले इशान को वर्ल्ड कप टीम में जगह मिल गई है. वे टीम इंडिया में दूसरे विकेटकीपर की भूमिका में होंगे. साथ ही सूर्यकुमार यादव भी स्क्वॉड में हैं. हार्दिक पंड्या को उपकप्तान बनाया गया है.
वर्ल्ड कप की टीम इंडिया में पांच स्पेशलिस्ट बल्लेबाज, दो विकेटकीपर, चार तेज गेंदबाज, तीन ऑलराउंडर और एक स्पेशलिस्ट स्पिनर है. भारत 8 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से अपना वर्ल्ड कप अभियान शुरू करेगा. यह मैच चेन्नई में है.
World Cup 2023 के लिए भारत की स्क्वॉड में कौन-कौन हैं
India's ODI World Cup Team 2023: रोहित शर्मा ( कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
बैटिंग लाइनअप
बल्लेबाजी में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव को रखा गया है. जबकि ऑलराउंडर्स में हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल और शार्दुल ठाकुर हैं. कमिटी का मानना था कि वो बल्लेबाजी में गहराई चाहते हैं. गेंदबाजी डिपार्टमेंट में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज के पास कमान होगी. वहीं स्पिन में कुलदीप यादव को मौका मिला है.
सेलेक्शन कमिटी ने इस दौरान केएल राहुल की फिटनेस पर भी चर्चा की जहां मेडिकल टीम ने उन्हें ग्रीन सिग्नल दे दिया है. राहुल नेट्स में अच्छा कर रहे थे और नेशनल क्रिकेट अकादमी में भी उन्होंने खूब पसीने भी बहाए हैं. बता दें कि बोर्ड के पास 5 सितंबर की डेडलाइन थी जिससे वो आईसीसी को अपनी फाइनल टीम की लिस्ट दे दे. कहा जा रहा था कि सेलेक्शन कमिटी 4 सितंबर तक रुकना चाहती थी लेकिन मेडिकल टीम ने जैसे ही राहुल को फिट किया बोर्ड ने तुरंत ही टीम इंडिया का ऐलान कर दिया. राहुल बल्लेबाजी के साथ कीपिंग भी करते हुए नजर आएंगे.
वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल
8 अक्टूबर- भारत vs ऑस्ट्रेलिया- चेन्नई
11 अक्टूबर- भारत vs अफगानिस्तान- दिल्ली
14 अक्टूबर- भारत vs पाकिस्तान- अहमदाबाद
19 अक्टूबर- भारत vs बांग्लादेश- पुणे
22 अक्टूबर- भारत vs न्यूजीलैंड- धर्मशाला
29 अक्टूबर- भारत vs इंग्लैंड- लखनऊ
2 नवंबर- भारत vs श्रीलंका- मुंबई
5 नवंबर- भारत vs साउथ अफ्रीका- कोलकाता
12 नवंबर- भारत vs नेदरलैंड्स- बैंगलोर
15 नवंबर -पहला सेमीफाइनल- मुंबई
16 नवंबर- दूसरा सेमीफाइनल- कोलकाता
19 नवंबर- फाइनल- अहमदाबाद
वर्ल्ड कप 2023 के वेन्यू
भारत के कुल 10 स्टेडियमों में ये मुकाबले खेले जाएंगे. इसमें हैदराबाद, अहमदाबाद, धर्मशाला, दिल्ली, चेन्नई, लखनऊ, पुणे, बैंगलोर, मुंबई और कोलकाता शामिल है. इसके अलावा गुवाहाटी, तिरुवनंतपुरम और हैदराबाद में 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक वार्मअप मुकाबले खेले जाएंगे.
ये भी पढ़ें:
ODI World Cup 2023: 19 लाख रुपए में मिल रही है भारत- पाक मैच की टिकट, AUS मैच के लिए मांगे जा रहे हैं 9.3 लाख!
नेपाल से जीत के बावजूद बोले रोहित- हम नहीं दे रहे अपना बेस्ट, वर्ल्ड कप टीम को लेकर नहीं मिली साफ तस्वीर