ODI World Cup 2023: 19 लाख रुपए में मिल रही है भारत- पाक मैच की टिकट, AUS मैच के लिए मांगे जा रहे हैं 9.3 लाख!

ODI World Cup 2023: 19 लाख रुपए में मिल रही है भारत- पाक मैच की टिकट, AUS मैच के लिए मांगे जा रहे हैं 9.3 लाख!

Story Highlights:

भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 अक्टूबर को होगा.लेकिन टिकटों की कीमतें आसमान छू रही हैं.भारत- पाक मैच देखने के लिए 19 लाख रुपए मांगे जा रहे हैं.

भारत- पाकिस्तान (IND vs PAK) का मुकाबला जहां खेला जाता है हर स्टेडियम हाउसफुल होता है. ऐसे में फैंस ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में तो दोनों देशों के बीच मुकाबला देख लिया. लेकिन फैंस को अब वनडे वर्ल्ड कप 2023 में 14 अक्टूबर का इंतजार है जहां भारत और पाकिस्तान के बीच तगड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. लेकिन शायद कुछ फैंस इस मैच का लुत्फ न उठा पाए, क्योंकि टिकटों की कीमतें आसमान छू रही हैं. नरेंद्र मोदी स्टेडियम के साउथ प्रीमियर वेस्ट बे में बैठकर मैच देखने के लिए आपको 19 लाख रुपए चुकाने पड़ सकते हैं. टिकट वेबसाइट वियागोगो पर इतने रुपए में टिकट बेची जा रही है.

ऑस्ट्रेलिया मैच के लिए भी चुकाने होंगे काफी रुपए

 

भारत- पाकिस्तान के अलावा अगर आपको भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टक्कर देखनी है तो आपको 9.3 लाख रुपए चुकाने होंगे. वहीं अगर आपको नरेंद मोदी स्टेडियम के बाहर टिकट खरीदना है तो आपको 6 घंटे लाइन में लगना होगा. जबकि ऑफिशियल वेबसाइट यानी की बुकमायशो पर मिनट के भीतर ही टिकट पूरी तरह बिक जा रहे हैं. इसके अलावा वियागोगो की वेबसाइट पर अब सिर्फ 100 टिकट ही उपलब्ध हैं.

रिपोर्ट में ये भी कहा जा रहा है कि, लखनऊ में अगर आपको भारत और इंग्लैंड का मुकाबला देखना है तो आपको 2.34 लाख रुपए देने होंगे. वहीं दिल्ली में अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए टिकट कीमत की शुरुआत 38,877 रुपए से हो रही है जबकि ये 2.34 लाख रुपए तक पहुंच रही है. वहीं चेन्नई में होने वाले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले के लिए टिकट की कीमत की शुरुआत 31 हजार से हो रही है और ये 9.3 लाख तक पहुंच रही है.

 

ये भी पढ़ें:

Asia Cup 2023: रोहित शर्मा ने जड़ा 49वां ODI अर्धशतक, टूट गया विराट कोहली का सबसे बड़ा रिकॉर्ड

नेपाल से जीत के बावजूद बोले रोहित- हम नहीं दे रहे अपना बेस्ट, वर्ल्ड कप टीम को लेकर नहीं मिली साफ तस्वीर