शादाब खान ने चोट लगने का नाटक किया? पाकिस्तान के दो दिग्गजों ने लाइव टीवी पर कोसा, कहा- 24 करोड़ अवाम की भावनाओं से खेल रहे

शादाब खान ने चोट लगने का नाटक किया? पाकिस्तान के दो दिग्गजों ने लाइव टीवी पर कोसा, कहा- 24 करोड़ अवाम की भावनाओं से खेल रहे
शादाब खान साउथ अफ्रीका मैच में कन्कशन के शिकार हुए थे.

Highlights:

शादाब ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बैटिंग की थी और 43 रन की अहम पारी खेली थी.शादाब खान की जगह पाकिस्तान ने उसामा मीर को कन्कशन सब्सटीट्यूट के तौर पर लिया था.

Shadab Khan Concussion: पाकिस्तान के ऑलराउंडर शादाब खान साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप 2023 के मुकाबले में चोटिल हो गए थे. फील्डिंग करते हुए उनके सिर पर चोट लगी जिसके वे कन्कशन के चलते मैच में आगे नहीं खेल पाए. शादाब खान के चोटिल होकर बाहर होने को पाकिस्तान में बहाना माना जा रहा है. पूर्व क्रिकेटर और पत्रकार इस मसले पर उन्हें घेर रहे हैं और उनकी नीयत पर सवाल उठा रहे. इस कड़ी में तेज गेंदबाज सोहैल तनवीर (Sohail Tanvir) और उमर गुल (Umar Gul) सबसे आगे रहे. इन दोनों ने एक टीवी शो में सार्वजनिक तौर पर शादाब खान को कोसा और उनकी चोट को पाकिस्तानी जनता के साथ मजाक करार दिया.

 

एआरवाई डिजिटल के शो 'फॉर्थ अंपायर' में सोहैल तनवीर ने कहा, 'मेरे ख्याल में शादाब को फाइट करनी चाहिए थी. मुझे नहीं पता उन्हें कितनी चोट लगी. मैं होता तो फाइट करता.' शादाब को साउथ अफ्रीका की बैटिंग के पहले ही ओवर में चोट लग गई थी. उनकी जगह उसामा मीर को कन्कशन सब्सटीट्यूट के तौर पर शामिल किया गया. शादाब ने बैटिंग की थी और 43 रन की अहम पारी खेली थी. उनकी जगह आए उसामा ने बॉलिंग की थी और दो शिकार किए थे. पाकिस्तान को एक विकेट से शिकस्त मिली थी जो उसकी इस वर्ल्ड कप में लगातार चौथी हार रही.

 

 

उमर गुल बोले- कन्कशन का बहाना बनाया

 

गुल ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा, पहले तो काफी बुरा लग रहा है, 'हमारा वर्ल्ड कप का काम तमाम हो गया. जो हमने उम्मीदें लगा रखी थी, वो सिलसिला यहां खत्म हुआ. जिस तरह सोहैल ने कहा हमें पता नहीं उसे किस तरह की इंजरी हुई है. लेकिन लाजमी सवाल उठता है जब आप जाकर गिरते हो, कन्कशन का बहाना बनाते हो, टीम से भाग जाते हो, बाहर आप चले जाते हो. थोड़ी देर बाद आप बाहर रस्से के पास दिखते हो, लोगों से बात करते हो, जब मैच हमारे से दूरे होता है तब चले जाते हो, जब पता लगता है कि मैच हमारी तरफ है तब बाहर बैठ जाते हो. चीयर करते हो तो इसका मतलब है कि आपने बहाना बनाया है. आपने जान छुड़ाई है. फिर लोग सवाल करेंगे न?'

 

 

गुल ने आगे कहा, 'आप टीम के सीनियर खिलाड़ी थे, ऐसे भी खिलाड़ी रहे हैं जो हाथ टूटे होने के बाद भी खेले हैं. उन्होंने फाइट की है. यहां पर मैं शादाब के साथ सहमत नहीं हूं. जिस तरह वह बैठा हुआ है मुझे नहीं लगता कि उसे कोई गंभीर चोट है.'

 

शादाब ने पाकिस्तानी अवाम की भावनाओं से किया खिलवाड़?

 

गुल ने कहा कि शादाब ने चोट का बहाना बनाकर पाकिस्तान की जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है. उन्होंने कहा, 'आपकी टीम मुश्किल में थी तो आप अंदर ड्रेसिंग रूम में बैठ गए. कैमरे पर नज़र नहीं आ रहे थे न. जब मैच हमारी तरफ आ गया जब आखिरी दो रह गए या आखिरी विकेट रह गई तो आप कैमरे पर आ गए. आप यहां पर चीयर कर रहे हो, ताली भी बजा रहे हो. इसका मतलब है कि आप 24 करोड़ अवाम की भावनाओं के साथ खेल रहे हो. यह कोई मजाक नहीं है. यह आपकी अपनी टीम नहीं है. यह 24 करोड़ अवाम की टीम है.'

 

ये भी पढ़ें

वर्ल्ड कप में इस बल्लेबाज के शॉट की कॉपी करना चाहते हैं विराट कोहली, कहा- इस अंग्रेज गेंदबाज के खिलाफ होगा मेरा टेस्ट
PAK vs SA : पाकिस्तान की लगातार चौथी हार के बाद फूट-फूट कर रोए शाहीन अफरीदी, Video हुआ वायरल
क्या पाकिस्तान की हार के बाद नासिर हुसैन ने कहा- ICC और BCCI हमारे प्यारे खेल को बर्बाद कर रहे? यह है सच्चाई