कोलकाता के ईडन गार्डेंस मैदान पर विराट कोहली (Virat Kohli Century on Birthday) ने अपने 35वें जन्मदिन पर वनडे क्रिकेट का रिकॉर्ड 49वां शतक जड़कर महफ़िल पाने नाम कर डाली. कोहली के शतक के बाद रवींद्र जडेजा के पांच विकेट से भारत ने साउथ अफ्रीका को वर्ल्ड कप 2023 के बड़े मुकाबले में 243 रनों से बुरी तरह हरा डाला. जिसके बाद विराट कोहली को कोलकाता के क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल (CAB) ने उन्हें गिफ्ट के तौरपर बेहतरीन गोल्डन बैट दिया. जबकि केक भी कट किया.
कोहली को मिला गोल्डन बैट
भारत की जीत के बाद बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (कैब) के अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने कोलकाता के ईडन गार्डेंस मैदान में विराट कोहली को उनके जन्मदिन और 49वें शतक के लिए गोल्डन बैट गिफ्ट के तौर पर दिया. जबकि विराट कोहली के जन्मदिन का केक भी काटा गया. कोहली ने अपने 49वें शतक के साथ भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक 49 शतकों की बराबरी कर डाली. अब कोहली 50वां वनडे शतक जड़कर सचिन को पीछे छोड़ना चाहेंगे.
सचिन ने भी कोहली को दी बधाई
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और रन मशीन कहे जाने वाले विराट कोहली ने जैसे ही साउथ अफ्रीका के खिलाफ 119 गेंदों में 10 चौके से करियर का 49वां शतक पूरा किया. उसके बाद विराट कोहली को बधाई देने का तांता सा लग गया. जिसमें सचिन तेंदुलकर ने भी ख़ास अंदाज में बधाई देते हुए कोहली के बारे में ट्विटर पर लिखा कि मुझे 49 से 50 जाने में अब जहां 365 दिन लगेंगे. वहीं मैं उम्मीद करता हूं कि अब तुम 49 से 50वां शतक जल्दी बनाकर मेरे रिकॉर्ड को तोड़ो. इसका इंतजार रहेगा.
ये भी पढ़ें :-