IND vs SA: विराट कोहली ने मैन ऑफ द मैच बनने के बाद कही दिल छू लेने वाली बात, कहा- मैं अब दोबारा क्रिकेट को...

IND vs SA: विराट कोहली ने मैन ऑफ द मैच बनने के बाद कही दिल छू लेने वाली बात, कहा- मैं अब दोबारा क्रिकेट को...
क्रिकेट को एंजॉय कर रहे हैं विराट

Highlights:

विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 49वां शतक पूरा कियाविराट ने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली हैविराट ने कहा कि वो इस गेम को एंजॉय कर रहे हैं

टीम इंडिया के स्टार बैटर विराट कोहली ने रविवार को अपने बचपन के हीरो सचिन तेंदुलकर के वनडे में सबसे ज्यादा शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. विराट ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने करियर का 49वां शतक लगाया. कोहली ने कोलकाता की मुश्किल पिच पर 119 गेंद पर अपना शतक पूरा किया. नतीजा ये रहा कि, अंत में टीम इंडिया ने 243 रन से जीत हासिल कर ली. इस जीत के साथ टीम इंडिया पाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर पहुंच गई है.

 

मैच के बाद विराट ने कहा कि, मेरे लिए ये बड़ा मैच था खासकर तब जब आप टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम के साथ खेल रहे हो. मेरे अंदर अच्छा करने का मोटिवेशन था. क्योंकि ये मेरे जन्मदिन पर हो रहा था और मैं इसे स्पेशल करना चाहता था लेकिन लोगों ने मेरे लिए इसे और स्पेशल बना दिया. सुबह जब मैं उठा तो मैंने इस मैच को आम मैच की तरह ही लिया. बाहर से लोग इस मैच को काफी अलग तरीके से देख रहे थे.

 

मैं क्रिकेट को फिर से दोबारा खेल रहा हूं


हमारे ओपनर्स ने जब अच्छी शुरुआत दी तो हमें लगा कि सब अच्छा कर सकते हैं. लेकिन जैसे जैसे गेंद पुरानी हो रही थी, कंडीशन काफी धीमी हो गई थी. मैसेज साफ था कि मेरे आसपास आपको बल्लेबाजी करनी है. एक बार जब हम 315 के पार पहुंच गए तब हमें लगा कि ये अच्छा स्कोर है. मैं काफी एंजॉय कर रहा हूं, क्रिकेट को मैं एक तरह से दोबारा खेल रहा हूं. और फिलहाल मेरे लिए यही सबसे जरूरी है.

 

इस दौरान उन्होंने ईश्वर का भी धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे ये मौका मिलता रहा है. इस दौरान सचिन तेंदुलकर द्वारा उन्हें दी गई बधाई के बारे में भी पूछा गया. इस पर विराट कोहली ने कहा, “मेरे लिए ये बहुत ज्यादा है. अपने हीरो के रिकॉर्ड की बराबरी करना मेरे लिए विशेष है. जब बात बल्लेबाजी की आती है तो वो परफेक्शन हैं. मेरे लिए ये बहुत ही भावुक क्षण है. मुझे पता है मैं कहाँ से आया हूँ, मुझे वो दिन याद है जब मैं उन्हें टीवी पर देखता था.”

 

इस दौरान विराट कोहली ने ये भी कहा कि सचिन तेंदुलकर से प्रशंसा मिलना उनके लिए बहुत बड़ी बात है. विराट कोहली ने स्पष्ट कहा कि लोग तुलना करना पसंद करते हैं, लेकिन उन्हें पता है कि वो कभी सचिन तेंदुलकर की तरह नहीं खेल सकते. विराट कोहली ने कहा कि इसके पीछे कारण है कि लोग सचिन तेंदुलकर की तरफ क्यों देखते हैं. बता दें कि 24 वर्षों के करियर में सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय मैचों में शतकों का शतक लगाया.

 

ये भी पढ़ें :- 

क्या साउथ अफ्रीकी टीम फिसड्डी है? भारत के हाथों 243 रनों की करारी हार के बाद खिसियाए कप्तान टेम्बा बवुमा ने ये क्या कह डाला?

IND vs SA : विराट कोहली ने जन्मदिन पर 49वां शतक ठोकते ही खोला बड़ा राज, 205 मिनट बैटिंग करने के बाद बोले- मुझे मैसेज मिला था कि...

IND vs SA: 'विराट कोहली को शतक की बधाई क्यों दूं', श्रीलंकाई कप्तान कुसल मेंडिस ने क्यों कहा ऐसा ?