भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) का धमाकेदार मुकाबला धर्मशाला में खेला गया. जिसमें टीम इंडिया को जब जीत के लिए 5 और विराट कोहली को भी शतक के लिए 5 रन चाहिए थे. तभी कोहली ने छक्का मारकर भारत को जिताने व अपने शतक को पूरा करने के लिए बड़ा शॉट खेला. लेकिन इस बार कोहली शतक से चूक गए और उनका कैच लपका गया. इस तरह कोहली का जैसे ही शतक पूरा नहीं हुआ. उसी दौरान इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का एक दो साल पुराना ट्वीट वायरल होने लगा. जैसे कि उनको पता था कि कोहली शतक पूरा नहीं कर सकेंगे.
आर्चर का ट्वीट हुआ वायरल
विराट कोहली टीम इंडिया की जीत में 104 गेंदों पर 8 चौके और दो छक्के से 95 रन बना सके. इस तरह वह अपने वनडे करियर में सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड पर कदम रखने से पांच रन दूर रह गए. कोहली के शतक पर आर्चर का साल 2021 का ट्वीट वायरल हुआ. जिसमें लिखा था कि 100 डिजर्व करते थे. आर्चर के इसी ट्वीट पर फैन जमकर अपनी राय रख रहे हैं.
ऐसा रहा मैच का हाल
वहीं मैच की बात करें 19 रन पर दो विकेट खोने के बाद न्यूजीलैंड की रचिन रवींद्र और डैरिल मिचेल ने शानदार वापसी कराई. इन दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 159 रनों की साझेदारी हुई. हालांकि जैसे ही रवींद्र 87 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के से 75 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद न्यूजीलैंड के विकेट लगातार अंतराल पर गिरते रहे. जबकि दूसरे छोर पर डैरिल मिचेल ने 127 गेंदों पर 9 चौके और 5 छक्के से 130 रनों की शतकीय पारी खेली. जिससे न्यूजीलैंड ने 50 ओवरों में ऑलउत होने तक 273 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया के एक समय 128 रन पर तीन विकेट गिर चुके थे. लेकिन विराट कोहली ने एक छोर संभाले रखा और टीम इंडिया के जीत की उम्मीद जगाए रखी. कोहली ने अकेले दमपर 104 गेंदों में आठ चौके और दो छक्के से 95 रनों की बेमिसाल पारी खेली. हालांकि टीम इंडिया को अंत में छक्का लगाकर शतक जड़ते हुए जीत दिलाने के चक्कर में वह आउट हो गए. इसके बाद रवींद्र जडेजा ने विजयी चौका लगाकर भारत को 48 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 274 रन पर पहुंचाकर चार विकेट से जीत दिला डाली.
ये भी पढ़ें :-