IND vs ENG: विराट कोहली, सूर्यकुमार और शुभमन गिल को क्‍यों करनी पड़ी है बॉलिंग की जमकर प्रैक्टिस?

IND vs ENG: विराट कोहली, सूर्यकुमार और शुभमन गिल को क्‍यों करनी पड़ी है बॉलिंग की जमकर प्रैक्टिस?
कोहली ने की नेट्स में बॉलिंग

Highlights:

स्‍टार बल्‍लेबाजों ने की बॉलिंग

कोहली, गिल और सूर्या ने आजमाया हाथ

पंड्या की कमी पूरी करने की कोशिश

टीम इंडिया वर्ल्‍ड कप की पॉइंट टेबल में टॉप पर है. टीम इंडिया ने अपने शुरुआती पांचों मैच जीत लिए हैं. इसी के साथ वो सेमीफाइनल में एंट्री करने के भी काफी करीब पहुंच गई है. अब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम 29 अक्‍टूबर को इंग्‍लैंड से टकराएगी. इस मैच से पहले विराट कोहली (Virat kohli), सूर्यकुमार यादव (suryakumar yadav) और शुभमन गिल (shubman gill) ने बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग की भी जमकर प्रैक्टिस की. दरअसल तीनों स्‍टार बल्‍लेबाजों को बॉलिंग की प्रैक्टिस हार्दिक पंड्या की चोट की वजह से करनी पड़ी. 

WhatsApp पर  Sports Tak channel को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें

 

लखनऊ में टीम इंडिया की पहली प्रैक्टिस की खास बात ये थी कि पंड्या की गैरमौजूदगी में सभी बेस को कवर के लिए कोहली, गिल और सूर्या ने गेंदबाजी में हाथ आजमाया. कोहली ने तो बांग्‍लादेश के खिलाफ मुकाबले में भी पंड्या की जिम्‍मेदारी संभाली थी. दरअसल ओवर के दौरान 3 गेंद फेंकने के बाद पंड्या के टखने में चोट लग गई थी. जिसके बाद उनका ओवर कोहली ने पूरा किया था. कोहली ने नेट्स में गिल और रोहित को भी गेंदबाजी की. 

 

 

 

सूर्या की कमाल की गेंदबाजी

 


सूर्या ने भी नेट्स में कप्‍तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर को गेंदबाजी की थी. 2014 में चैंपियंस लीग टूर्नामेंट के दौरान सूर्या को अपनी गेंदबाजी एक्‍शन को लेकर जांच का भी सामना करना पड़ा था. वो फाइनल में कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से चेन्‍नई सुपर किंग्‍स के खिलाफ उतरे थे, मगर अब नेट्स में वो अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं.

 

ये भी पढ़ें :- 

'समझदार को इशारा काफी है', भारत के वर्ल्‍ड चैंपियन बनने के चांस पर बोले एमएस धोनी

एमएस धोनी ने गर्लफ्रेंड को लेकर बैचलर लड़कों की गलतफहमी की दूर, बोले- ये मत सोचना मेरी वाली अलग है, Video

World cup 2023: 'हम बर्बाद हो गए, हमारे लिए सब खत्‍म हो गया', श्रीलंका के हाथों हार के बाद वर्ल्‍ड चैंपियन टीम के कोच ने पीटा सिर