साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर वर्ल्ड कप 2023 में जोरदार रंग में दिख रहे हैं. फिनिशर की भूमिका में उन्होंने छोटी-छोटी लेकिन उपयोगी पारियां खेलकर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाया है. मिलर ने 1 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ 53 रन की पारी खेली जो 30 गेंद में दो चौकों व चार छक्कों की मदद से आए. इसके दम पर साउथ अफ्रीका ने चार विकेट पर 357 का स्कोर बनाया. मिलर के खेल को लेकर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने एक शो में मजेदार कमेंट किया. उन्होंने बताया कि यह बल्लेबाज सुबह उठते ही दूध-जलेबी खाता है जिससे उसे ताकत मिलती है. उनके इस बयान को सुनकर साथ बैठे मिस्बाह उल हक, शोएब मलिक और मोईन खान जैसे दिग्गज भी हंसी नहीं रोक पाए.
पाकिस्तानी चैनल ए स्पोर्ट्स के शो में मिलर के आतिशी खेल को लेकर चर्चा हुई. इस दौरान मेजबान फख़र ए आलम ने पूछा कि मिलर को इतनी ताकत कहां से मिलती है. वे ऐसे शॉट कैसे लगाते हैं. अकरम ने इस पर कहा, 'मैंने पता लगा लिया है कि वह इतना ताकतवर कैसे है. क्योंकि रात को उसके परदादा ने कहा था कि सुबह उठकर खाली पेट दूध-जलेबी खाना.' यह सुनकर सभी लोग हंसने लगते हैं. शोएब मलिक इसमें आगे जोडड़ते हुए कहते हैं, 'जलेबी देसी घी की और दूध कच्चा.' फिर कुछ देर तक हंसी-ठहाकों का दौर चलता है.
बुमराह के जूते चुराने और अमावस पर पूजा की बात कह चुके हैं अकरम
अकरम इस शो में पहले भी मजेदार टिप्पणियां कर चुके हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच मुकाबले के बाद जब जसप्रीत बुमराह को खेलने का तरीका उनसे पूछा गया था तो उन्होंने कहा कि उसके जूते चुरा लो. इसके अलावा उसका और कोई इलाज नहीं है. वही भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट में हराने को लेकर भी उन्होंने दिलचस्प बात इसी शो में कही थी. मिस्बाह ने बताया था कि अकरम के अनुसार भारत को हराने के लिए अमावस की रात में एक टांग पर खड़े होकर पूजा की जाए. तब भी काफी हंसी-ठट्ठा हुआ था.
महान गेंदबाज हैं वसीम अकरम
अकरम की गिनती दुनिया के महानतम गेंदबाजों में होती है. उनके नाम वनडे में 502 तो टेस्ट में 414 विकेट हैं. उन्होंने पाकिस्तान की कप्तानी भी की है. 1999 वर्ल्ड कप में उनके नेतृत्व में ही पाकिस्तानी टीम वर्ल्ड कप फाइनल तक गई थी. मिलर की बात की जाए तो इस टूर्नामेंट में उन्होंने अभी तक एक ही अर्धशतक लगाया है. लेकिन इसके अलावा 29, नाबाद 34, 43 और नाबाद 39 रन की पारियां भी खेली हैं.
ये भी पढ़ें
इंग्लिश डिक्शनरी में शामिल हुआ 'बैजबॉल' तो ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने बताया कूड़ा, कहा- मुझे इसका मतलब नहीं पता
रोहित शर्मा की बात सुन लोटपोट हुए पत्रकार, सवाल पर फिर मिला 'क्या बोलूं' जवाब, फैंस को याद आया 4 साल पुराना किस्सा, VIDEO
World Cup: साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज ने जीत के चौके के बाद भारत को दी चेतावनी, कहा- हम घर में घुसकर हरा चुके हैं