आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में अभी तक तमाम तरह के कैच देखने को मिले हैं. लेकिन न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner Catch) ने जिस तरह से अफगानिस्तान के बैटर का कैच पकड़ा. उसे अब वर्ल्ड कप 2023 के बेस्ट कैच में शुमार किया जा रहा है. सैंटनर ने अफगानी कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी का कैच उल्टी दिशा में भागते हुए छलांग लगाकर जैसे ही एक हाथ से लपका, मैदान में मौजूद बल्लेबाज से लेकर फैंस तक सभी हैरान रह गए कि ये कैच कैसे हो गया. इसी कैच का वीडियो आईसीसी ने अब इन्स्टाग्राम पर भी जारी किया है.
27 रन तक अफगानिस्तान के गिरे दो विकेट
दरअसल, न्यूजीलैंड के सामने 289 रनों के लक्ष्य का पीछा करने चेन्नई के मैदान में अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज आए. हालांकि अफगानिस्तान की शुरुआत सही नहीं रही और पारी के 7वें ओवर तक दोनों सलामी बल्लेबाज रहमनुल्लाह गुरबाज (11 रन) और इब्राहिम जादरान (14 रन) पवेलियन जा चुके थे. जिससे अफगानिस्तान को 27 रन के स्कोर पर दो झटके लगे. इसके बाद कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी पारी संभालने आए लेकिन सैंटनर की कैच के आगे उनकी एक भी ना चल सकी.
हशमतुल्लाह शाहिदी हुए सैंटनर की कैच से हैरान!
पारी के 14वें ओवर में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन गेंदबाजी कर रहे थे. उनके ओवर की अंतिम गेंद पर हशमतुल्लाह शाहिदी ने शॉट पिच बॉल पर शॉट लगान चाहा. तभी गेंद हशमतुल्लाह के बल्ले के ऊपरी हिस्से पर लगी और हवा में स्क्वैर लेग अंपायर की तरफ जा रही थी. इसी दौरान फील्डिंग करने वाले मिचेल सैंटनर उल्टी दिशा में गेंद की तरफ भागे और हवा में छलांग लगाते हुए एक हाथ से अद्भुत कैच ले डाला. जिससे हशमतुल्लाह 29 गेंदों में एक चौके से आठ रन बनाकर चलते बने और अफगानिस्तान को 43 के स्कोर पर तीसरा झटका लगा.
ये भी पढ़ें :-