IND vs PAK: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के बाद विराट कोहली का पाकिस्तानी फैन गिरफ्तार, मिली जेल की सजा, जानिए कब हुआ ये वाकया

IND vs PAK: भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच के बाद विराट कोहली का पाकिस्तानी फैन गिरफ्तार, मिली जेल की सजा, जानिए कब हुआ ये वाकया
विराट कोहली का पाकिस्तानी फैन.

Story Highlights:

यह घटना जनवरी 2016 में विराट कोहली की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 90 रन की पारी के बाद की है.कोहली के इस पाकिस्तानी फैन का नाम उमर दराज था.

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के दुनियाभर में फैंस हैं. पाकिस्तान भी इससे अछूता नहीं है. वहां उन्हें काफी प्यार और सपोर्ट मिलता है. लेकिन साल 2016 में विराट कोहली के एक पाकिस्तानी फैन को भारत का झंडा लहराने पर जेल में डाल दिया गया था और उस पर 10 साल की सजा का खतरा मंडराने लगा था. इस फैन ने 2016 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मुकाबले में टीम इंडिया की जीत और कोहली के शानदार खेल के जश्न में तिरंगा फहराया था. लेकिन इसे पसंद नहीं किया गया और उन्हें जेल में डाल दिया गया.

कोहली के इस पाकिस्तानी फैन का नाम उमर दराज़ है. वह पेशे से दर्जी था और पाकिस्तान के पंजाब सूबे के ओकारा का रहना वाला था. उसने ऑस्ट्रेलिया पर भारत की जीत के बाद अपने घर पर भारतीय तिरंगा लहराया था. कुछ लोगों ने पुलिस में इसकी शिकायत की. इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने पाकिस्तान पीनल कोड की धारा 123ए के तहत उस पर मामला दर्ज किया. उसे घर से तिरंगा और कोहली के पोस्टर व बैनर जब्त कर लिए गए. बाद में जिला अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजने का आदेश दिया. 123ए धारा में अधिकतम 10 साल जेल की सजा और जुर्माना होता है. यह धारा देश की अखंडता को नुकसान पहुंचाने के अपराध के लिए है. 

उमर ने गिरफ्तारी के बाद क्या कहा

 

किस मैच के बाद गिरफ्तार हुआ उमर


26 जनवरी 2016 को एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 मुकाबला हुआ था. इसमें कोहली ने 55 गेंद में नौ चौकों व दो छक्कों की मदद से नाबाद 90 रन की पारी खेली. इससे भारत ने तीन विकेट पर 188 रन बनाए थे. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 151 रन पर सिमट गई थी. भारत ने तीन मैच की वह टी20 सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी.

 

ये भी पढ़ें

IND vs PAK : भारतीय गेंदबाजों का कोहराम! 36 रन पर पाकिस्तान के 8 विकेट हुए धड़ाम, अहमदाबाद में 191 पर सिमटी बाबर की सेना
IND vs PAK : पहले 10 ओवरों में सबसे धीमा पाकिस्तान, 1080 गेंदों से नहीं लगा एक भी छक्का, 11 साल पुराना खुद का रिकॉर्ड तोड़ा