IND vs AUS : 3118 दिन बाद भारत के लिए वर्ल्ड कप मैच खेलने उतरा ये धुरंधर, पिछली बार भी ऑस्ट्रेलिया से थी 'जंग'

IND vs AUS : 3118 दिन बाद भारत के लिए वर्ल्ड कप मैच खेलने उतरा ये धुरंधर,  पिछली बार भी ऑस्ट्रेलिया से थी 'जंग'
टीम इंडिया

Highlights:

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी मैचआर. अश्विन की 3118 दिन बाद हुई वापसी

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (ICC ODI World Cup 2023) में भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चेन्नई के मैदान में धमाकेदार मुकाबला जारी है. इस मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर जहां बल्लेबाजी करने का फैसला किया. वहीं टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने जैसे ही प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया. एक धुरंधर खिलाड़ी की वर्ल्ड कप के मैच में 3118 दिन बाद वापसी हुई. भारत के लिए वर्ल्ड कप में इतने दिनों बाद वापसी करके मैच खेलने वाले खिलाड़ी आर. अश्विन बने. अश्विन (R. Ashwin) ने पिछली बार साल 2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेला था. जिसके 3118 दिन बाद अब वह फिर से वर्ल्ड कप के मैदान में ऑस्ट्रेलिया के ही सामने मैच खेलने उतरे हैं.


आर. अश्विन की हुई वापसी 


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच के लिए टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा और उनके सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल तबीयत खराब होने के चलते ठीक नहीं हो सके. जिसके चलते उनकी जगह रोहित ने इशान किशन को ओपनिंग में रखा और तीन स्पिनर को टीम में शामिल किया. जिसमें आर. अश्विन, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा शामिल हैं. अश्विन की बात करें तो साल 2015 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने सिडनी के मैदान में वह एक ही विकेट ले सकते थे. जबकि भारत को 95 रनों की हार का सामना करना पड़ा था. इस तरह अश्विन अब पिछले मैच में मिली हार का बदला अपने घरेलू चेन्नई के मैदान में लेना चाहेंगे. अश्विन अभी तक भारत के लिए साल 2011 वर्ल्ड कप से लेकर अभी तक 11 मैचों में 17 विकेट चटका चुके हैं.

 

WhatsApp पर Sports Tak चैनल को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें 


साल 2011 के बाद घर में वर्ल्ड कप जीतना चाहेगी टीम इंडिया 


साल 2011 वर्ल्ड कप भारत में ही महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीतने वाली टीम इंडिया अब इसी इतिहास को दोहराना चाहेगी. जिसके लिए रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को हर हाल में मात देकर विजयी आगाज करना चाहेगा. वहीं 5 बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया पैट कमिंस की कप्तानी में इस टूर्नामेंट में अपना दबदबा बरकरार रखना चाहेगी.

 

टीम इंडिया की Playing XI :- रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

 

ऑस्ट्रेलिया की Playing XI :-   डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा

 

ये भी पढ़ें :-

IND vs AUS: चीते की रफ्तार से विराट कोहली ने लपका कैच, खिलाड़ियों के उड़े होश, बना डाला नया रिकॉर्ड, VIDEO

ODI WC, IND vs AUS: हिटमैन का चला बल्ला तो टूट जाएंगे ये 5 बड़े रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित का हल्ला बोल