वर्ल्ड कप के 6 दिन और 8 मैच, बल्लेबाज रन कूट रहे और बड़े-बड़े रिकॉर्ड टूट रहे, देखिए अब तक कौन-कौनसे चमत्कार हुए

वर्ल्ड कप के 6 दिन और 8 मैच, बल्लेबाज रन कूट रहे और बड़े-बड़े रिकॉर्ड टूट रहे, देखिए अब तक कौन-कौनसे चमत्कार हुए
पाकिस्तान-श्रीलंका मैच का स्कोरकार्ड.

Highlights:

वर्ल्ड कप 2023 में सबसे बड़ा टीम टोटल बन चुका है.वर्ल्ड कप 2023 में सबसे बड़े लक्ष्य का पीछा हो चुका है.

वर्ल्ड कप 2023 में आठ मुकाबले हो चुके हैं और बल्लेबाजी से जुड़े रिकॉर्ड्स की बारिश हो रही है. इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के मुकाबले से वर्ल्ड कप का आगाज हुआ और 10 अक्टूबर को पाकिस्तान-श्रीलंका के बीच टूर्नामेंट का आठवां मैच खेला गया. छह दिन की अवधि में कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त हो चुके हैं. इनमें से कई तो ऐसे माने जा रहे जिनका टूटना बहुत मुश्किल था. लेकिन भारतीय पिचों पर बल्लेबाज रन कूट रहे हैं और रिकॉर्ड टूट रहे हैं. अभी तक छह बड़े कारनामे जमींदोज़ हो चुके हैं. देखिए कौन-कौनसे कमाल अभी तक वर्ल्ड कप 2023 के छह दिन और आठ मैचों में हो चुके हैं.

 

वर्ल्ड कप 2023 में कौनसे रिकॉर्ड टूटे

 

# इस वर्ल्ड कप में रिकॉर्ड्स के टूटने का सिलसिला साउथ अफ्रीका और श्रीलंका मैच के साथ हुआ. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में यह मैच हुआ. इसमें साउथ अफ्रीका ने 428 रन का स्कोर बनाया. यह वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे बड़ा टीम टोटल रहा. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था जिसने 2015 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 417 रन बनाए थे.

 

# वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे तेज शतक. यह रिकॉर्ड भी साउथ अफ्रीका और श्रीलंका मैच बना. प्रोटीयाज टीम के बल्लेबाज एडन मार्करम ने 49 गेंद में शतक ठोका. इसके जरिए उन्होंने आयरलैंड के केविन ओ'ब्रायन का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने वर्ल्ड कप 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ 50 गेंद में सैकड़ा उड़ाया था.

 

# वर्ल्ड कप के एक मैच में सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड भी साउथ अफ्रीका और श्रीलंका मैच में टूटा. इस मुकाबले में कुल 754 रन बने. साउथ अफ्रीका के 428 रन के जवाब में श्रीलंका ने 326 रन बनाए थे. इस मैच ने 2019 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया-बांग्लादेश मुकाबले को पछाड़ा. तब कुल 714 रन बने थे. ऑस्ट्रेलिया ने 381 और बांग्लादेश ने 333 रन बनाए थे.

 

# वर्ल्ड कप इतिहास में सबसे बड़े लक्ष्य को हासिल करना. पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच हैदराबाद में खेले गए मैच में यह रिकॉर्ड बना. बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम ने 345 रन का लक्ष्य हासिल किया. इससे 2011 वर्ल्ड कप में आयरलैंड के इंग्लैंड के खिलाफ 329 रन के लक्ष्य को चेज़ करने का रिकॉर्ड पीछे छूट गया.

 

# साउथ अफ्रीका की ओर से श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में तीन शतक बने थे. क्विंटन डिकॉक, रसी वान डर डसन और एडन मार्करम ने शतक उड़ाए थे. वर्ल्ड कप में ऐसा पहली बार हुआ था जब किसी टीम के तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाए.

 

# पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में कुल चार शतक लगे. यह भी वर्ल्ड कप के किसी मुकाबले में पहली बार हुआ. पाकिस्तान की ओर से अब्दुल्ला शफीक व मोहम्मद रिजवान तो श्रीलंका के लिए सदीरा समरविक्रमा और कुसल मेंडिस ने शतक उड़ाए.

 

ये भी पढ़ें

मोहम्मद रिजवान क्रैंप्स से गिरने की कर रहे थे नौटंकी! कमेंटेटर बोले- कोई इसे फिल्मों में ले लो, पठान ने भी जताई हैरानी

IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ टक्कर से पहले विराट, राहुल, हार्दिक, कुलदीप प्रैक्टिस को नहीं आए, रोहित को लगी गेंद

World Cup 2023 के पहले 6 दिनों में 6 बड़े विवाद, आउटफील्ड, टिकट और वीजा के मामले शामिल