वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बीच फैंस के लिए बेहद बड़ी और अच्छी खबर आई है. अक्सर स्टेडियम में मैच देखने के दौरान फैंस को खाने-पीने की चीजों के लिए काफी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं और ये महंगा भी होता है. लेकिन मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन ने अहम ऐलान किया है. 24 अक्टूबर को वानखेड़े में खेले गए बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच हुए मुकाबले के बाद एमसीए अध्यक्ष अमोल काले ने बड़ा ऐलान किया है.
मुफ्त में कोलड्रिंक और पॉपकार्ण
इस ऐलान में कहा गया है कि, वानखेड़े स्टेडियम में होने वाले वर्ल्ड कप मुकाबलों को देखने आने के लिए फैंस को मुफ्त में कोलड्रिक्स और पॉपकॉर्न दिए दिए जाएंगे. 2 नवंबर को भारत और श्रीलंका के बीच यहां मुकाबला खेला जाना है. वहीं 15 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान की भी टक्कर होनी है और इसके बाद पहला सेमीफाइनल में इसी मैदान पर खेला जाएगा.
ऐसे में जो भी फैंस मैच देखने आएंगे, उन्हें टिकट काउंटर पर अपनी टिकट दिखानी होगी और इसके बाद वो मुफ्त में पापकॉर्न और कोलड्रिक्स ले पाएंगे.
इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए बयान में अमोल ने कहा कि, मैंने वर्ल्ड कप के लिए स्टेडियम में आने वाले फैंस के लिए मुफ्त कोलड्रिंक्स और पापकॉर्न का प्रस्ताव रखा था. ऐसे में फैंस बस अपनी टिकट पर मुहर लगानी होगी और इसके बाद वो मुफ्त में इसका मजा ले सकते हैं. इसका खर्च एमसीए वहन करेगा.
इसके अलावा 1 नवंबर को भारत- श्रीलंका मैच के दौरान टीम इंडिया के लेजेंड क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर की प्रतिमा का भी अनावरण किया जाएगा. सचिन उस एरिया को पहले ही देख चुके हैं जहां उनकी प्रतिमा लगाई जाएगी. सचिन ने उस दौरान कहा था कि, मैंने अपना सफर यहीं से शुरू किया है. मैं शारदाश्रम की सीनियर टीम को सपोर्ट करने पहुंचा था. लेकिन मैंने बीच में मैच छोड़ दिाय था जिसके बाद आचरेकर सर ने मुझे डांट मारी थी.
ये भी पढ़ें: