World Cup 2023: गुवाहाटी पहुंची टीम इंडिया तो फाइव स्टार होटल से हुई बड़ी चूक, हार्दिक पंड्या हो गए शिकार

World Cup 2023: गुवाहाटी पहुंची टीम इंडिया तो फाइव स्टार होटल से हुई बड़ी चूक, हार्दिक पंड्या हो गए शिकार
कंफ्यूजन का शिकार हुए हार्दिक पंड्या

Highlights:

भारत और इंग्लैंड के बीच वार्म अप मुकाबला खेला जाना हैटीम इंडिया गुवाहाटी पहुंच चुकी हैलेकिन गुवाहाटी पहुंचते ही टीम इंडिया कंफ्यूजन का शिकार हो गई

वर्ल्ड कप 2023 बस कुछ दिन के भीतर ही शुरू होने जा रहा है. टीम इंडिया 10 साल का सूखा खत्म करने के लिए दूसरी टीमों से टक्कर लेगी. भारतीय टीम 8 अक्टूबर को अपने अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में करेगी. भारत को इससे पहले गुवाहाटी में इंग्लैंड के खिलाफ वार्म अप मुकाबला खेलना है. लेकिन टीम इंडिया जैसे ही गुवाहाटी पहुंची स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के साथ कुछ ऐसा हुआ जो उन्होंने भी नहीं सोचा था. दरअसल होटल स्टाफ ने गलत हार्दिक पंड्या को चेक इन मेल भेज दिया.

 

 

 

फाइव स्टार होटल से हुई चूक

 

गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू होटल ने भारतीय उप कप्तान के बदले एक ऐसे शख्स को चेक इन ईमेल भेज दिया जिनका भी नाम हार्दिक पंड्या है. ये शख्स एडटेक कंपनी अनअकेडमी में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट है. ऐसे में इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब इस शख्स ने खुद की ट्विटर पर एक पोस्ट डाली.

 

हार्दिक पंड्या ने ट्विटर पर होटल को टैग करते हुए लिखा कि, मेरे पास गुवाहाटी के रेडिसन ब्लू की तरफ से चेक इन का मैसेज आया है. लेकिन कल गुवाहाटी उड़ान भरने की मेरी कोई प्लानिंग नहीं है. ये कमरा क्रिकेटर हार्दिक पंड्या के लिए बुक था और होटल ने मुझे गलती से ईमेल भेज दिया.

 

बता दें कि हार्दिक पंड्या ने साल 2023 एशिया कप में हिस्सा लिया था. पाकिस्तान के खिलाफ पंड्या ने कमाल का प्रदर्शन किया था. ऐसे में इस वर्ल्ड कप में उन्हें उप कप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे में उन्हें ब्रेक दिया गया था जबकि तीसरे वनडे में पारिवारिक कारणों के चलते उन्होंने मैच में हिस्सा नहीं लिया था.

 

भारत टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, रविचंद्रन अश्विन, इशान किशन ,सूर्यकुमार यादव.
 

ये भी पढ़ें:

SL vs BAN : बिना कप्तान बांग्लादेश का विजयी आगाज, 264 रनों के चेज में श्रीलंका को 7 विकेट से धो डाला

PAK vs NZ : भारत आते ही बाबर आजम की सेना धड़ाम, 345 रन बनाने के बाद भी हारा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड के रवींद्र ने काटा बवाल