आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए जहां बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी वाली पाकिस्तान टीम इन दिनों भारत में हैं. वहीं इसी टूर्नामेंट के बीच शाहीन अफरीदी के लिए एक दुखद खबर सामने आई है. क्योंकि शाहीन अफरीदी के ससुर और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की बहन का देहांत हो गया है. जिसकी जानकारी शाहिद अफरीदी ने खुद सोशल मीडिया के जरिए साझा की है. अफरीदी ने जैसे ही अपनी बहन के देहांत की जानकारी साझा की, उसी समय से पूरे पाकिस्तान में शोक की लहर दौड़ पड़ी.
शाहिद अफरीदी ने दी जानकारी
शाहिद अफरीदी ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए बताया कि जाहिर सी बात है, हम सभी अल्लाह की संतान हैं और एक दिन उसी के पास वापस लौट जाएंगे. भारी मन के साथ आप सभी को बताना पड़ रहा है कि मेरी प्यारी बहन का 17 अक्टूबर को देहांत हो गया. इसके बाद अफरीदी ने अपनी बहन के जनाजे की जानकारी साझा की.
22 साल तक पाकिस्तान के लिए खेले शाहिद अफरीदी
बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का परिवार काफी बड़ा है. अफरीदी के परिवार में उल मिलाकर 11 भाई बहन है. जबकि अफरीदी की एक बेटी अंशा से हाल ही में वर्ल्ड कप 2023 वाली पाकिस्तान टीम में शामिल धाकड़ तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने शादी की थी. शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान के लिए साल 1996 से लेकर 2018 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला और 398 वनडे मैच में उनके नाम जहां 8064 रन तो 395 विकेट भी दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें :-