आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में न्यूजीलैंड ने जैसे ही अफगानिस्तान को 149 रनों के भारी अंतर से हराया. उसी पल रोहित शर्मा की अप्तानी वाली टीम इंडिया को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा. क्योंकि अफगानिस्तान के बुरी तरह हारने से न्यूजीलैंड की टीम ने टीम इंडिया के सिर से वर्ल्ड कप 2023 की अंकतालिका में पहला स्थान छीन लिया है. जिससे टीम इंडिया को एक स्थान का नुकसान हुआ और अब वह दूसरे स्थान पर आ गई है.
भारत को लगा झटका
दरअसल, न्यूजीलैंड के अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले टीम इंडिया पाकिस्तान को सात विकेट से हराने के साथ नंबर एक पर चल रही थी. लेकिन जैसे ही न्यूजीलैंड ने वर्ल्ड कप 2023 के अपने चौथे मैच में चौथी जीत हासिल की. उसी पल चार मैचों में चार जीत से आठ अंक लेकर न्यूजीलैंड की टीम 1.923 के बेहतरीन रन रेट के साथ टॉप पर आ गई. जबकि टीम इंडिया तीन मैचों में तीन जीत के साथ 6 अंक लेकर 1.821 के रन रेट से दूसरे स्थान पर बनी हुई है. अब भारतीय टीम बांग्लादेश को हराकर फिर से पहला स्थान हासिल करना चाहेगी. वहीं अंक तालिका में तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ साउथ अफ्रीका की टीम चार अंक के साथ 1.385 का रन रेट लेकर तीसरे स्थान पर है. जबकि चौथे स्थान पर तीन मैच में दो जीत के साथ चार अंक लेकर पाकिस्तान की टीम काबिज है. उसका नेट रन रेट -0.137 का है.
मैच का ऐसा रहा हाल
ग्लेन फिलिप्स और कप्तान टॉम लाथम की शतकीय साझेदारी न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान के स्पिनरों के सामने छह विकेट पर 288 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया. इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 34.4 ओवर में 139 रन पर आउट हो गई. जिससे गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से न्यूजीलैंड ने अफगानिस्तान को 149 रन से करारी शिकस्त देकर वर्ल्ड कप में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें :-